NEET Paper Leak Case में एलन कोचिंग का छात्र भी गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले में गड़बड़झाले का आरोपी निकला एलन कोचिंग का छात्र

NEET Paper Leak Case में एलन कोचिंग का छात्र भी गिरफ्तार

हालांकि संस्थान के प्रतिनिधि प्रमोद मेवाड़ा ने कहा कि पकड़ा गया छात्र एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट का नहीं है। 

कोटा।  नीट पेपर लीक मामले में पकड़ा गया छात्र अनुराग यादव (22) पुत्र संजीव कुमार यादव निवासी समस्तीपुर एलन कोचिंग संस्थान का छात्र निकला। अनुराग कोटा में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। 

वह परीक्षा देने के लिए कोटा से ही पटना के शास्त्री नगर थाना स्थित डीवाई पाटिल स्कूल गया था। छात्र को नीट पेपर लीक मामले में इसी सेंटर से पकड़ा था। छात्र ने पटना के शास्त्री नगर थाने के दरोगा के समक्ष पांच मई 2024 को लिखित में कबूल किया कि उसका नाम अनुराग यादव है। वह परिंदा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का निवासी है। वह कोटा में एलन कोचिंग इंस्टीयूट से नीट की तैयारी कर रहा था। तभी उसके पास उसके फूफा सिंकंदर यादवेन्दु जो नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर हैं का फोन आया। उन्होंने कहा था कि पांच मई 2024 को नीट की परीक्षा है, अब तुम कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा की सेंटिंग हो चुकी है। इसके बाद कोटा से आ गया और चार मई की रात को उन्होंने अमित आनंद एवं नीतिश कुमार के पास छोड़ दिया। वहां उसे नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दी गई और रात को ही पेपर पढ़ाया गया और रटाया गया।

अनुराग ने अपने बयान में बताया कि उसका नीट परीक्षा का सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में आया था। वहां परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वहीं प्रश्न परीक्षा में मिल गए। परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आई और उसे पकड़ लिया। नीट परीक्षा में गड़बड़झाले का प्रकरण देश भर में छाया हुआ है। फिलहाल यह मामला बिहार की शास्त्री नगर पुलिस से बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को सौंप दिया है। वर्तमान में इकाई की डिप्टी एसपी सुमन शर्मा अनुसंधान कर रही है।

चारों आरोपियों का इकबालिया बयान हासिल
शास्त्री नगर थाने के अनुसार, पटना पुलिस ने नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में चारों आरोपियों-अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद और सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के इकबालिया बयान हासिल कर लिए हैं। सीआरपीसी की धारा 161 के तहत इकबालिया बयान दर्ज किए गए। नीट-यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और परिणाम 14 जून को घोषित होने की निर्धारित तिथि से पहले 4 जून को घोषित किए गए थे। अनियमितताओं और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किए। परिणामों से पता चला कि 67 छात्रों ने 720 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया था।

Read More असर खबर का - रास्ते पर डाला बिल्डिंग मटेरियल हटाया, रास्ता हो गया था अवरुद्ध

इनका कहना है 
एलन कोचिंग इंस्टीयूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी व नितेश शर्मा से फोन व वाट्सअप के माध्यम से पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहींं दिया। हालांकि संस्थान के प्रतिनिधि प्रमोद मेवाड़ा ने कहा कि पकड़ा गया छात्र एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट का नहीं है। 

Read More भैंस के हमले में पैंथर घायल : बछड़े पर की थी हमला करने की कोशिश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 

Post Comment

Comment List

Latest News

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे समस्त वीर जवानों को प्रणाम। समाज विरोधी तत्वों से निपटने के...
चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना : 10 लाख चुरा ले गए बदमाश, कटर से मशीन को काटकर निकाली राशि
भैंस के हमले में पैंथर घायल : बछड़े पर की थी हमला करने की कोशिश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 
रीट अभ्यर्थियों को है आंसर की का इंतजार, 20 से 25 के बीच हो सकती है जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
देश के लिए काम करने वाले मुस्लिमों को कमजोर कर रही है कांग्रेस : आरक्षण देने की घोषणा तुष्टीकरण की राजनीति का नया आयाम, रविशंकर ने कहा- राहुल गांधी की सोच से जुड़ा है यह विषय 
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना-चांदी : चांदी 1900 रुपए महंगी, जानें सोने की कीमत