शहर में पॉलिथीन के अलावा डिस्पोजेबल का फेल रहा कचरा, सर्दी में चाय के ठेले व थड़ी वालों के यहां लग रहा कचरे का ढेर

हरीतिमा बिगाड़ रहा कचरा

शहर में पॉलिथीन के अलावा डिस्पोजेबल का फेल रहा कचरा, सर्दी में चाय के ठेले व थड़ी वालों के यहां लग रहा कचरे का ढेर

निगम ने समझाइश व चालान की शुरु की कार्रवाई।

कोटा। शहर में पॉलिथीन के अलावा इन दिनों डिस्पोजेबल आइटमों का कचरा अधिक फेल रहा है। सर्दी का सीजन होने से इस कचरे का सबसे अधिक ढेर चाय के ठेले व थड़ी वालों के पास लगा हुआ है। ऐसे में नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से शहर में सड़क किनारे और फुटपाथ पर खड़े चाय के ठेले और थड़ी वालों के खिलाफ चालान और समझाइश की कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम कोटा दक्षिण की स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अनुभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सीएडी रोड और घोड़े वाले बाबा चौराहे पर चाय के ठेले वालों से समझाइश की गई। साथ ही उन्हें सड़क से हटाया गया। स्वास्घ्य अधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम में शहर में जगह-जगह पर चाय के ठेले व थड़ियां लग गई है। इनके द्वारा दिनभर चाय बेची जा रही है। जहां लोग चाय पीकर डिस्पोजेबल कप सड़क पर ही फेक रहे है। जिससे हवा चलने पर वे पूरी सड़क पर फेल रहे है। ऐसे में इन्हें मुख्य मार्ग से हटाने और कचरा नहीं  फेलाने के लिए समझाइश की जा रही है।  श्रीनाथपुरम् स्थित फायर स्टेशन के पास हरीतिमा पट्टी पर लगे चाय के ठेले वाले कचरा फेला रहे थे। उनके खिलाफ निगम टीम ने कार्रवाई की। वहीं छावनी चौराहे पर चौपाटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी चाय के ठेले वाले कचरा फेला रहे है।

हरीतिमा बिगाड़ रहा कचरा
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डिस्पोजेबल का कचरा किसी एक दो जगह पर नहीं वरन् सभी जगह पर हो रहा है। पास-पास चाय के कई ठेले लगे हुए हैं।  सबसे अधिक मुख्य मार्ग, फुटपाथ और हरीतिमा पट्टी पर इस तरह के ठेले लग रहे हैं। जिससे वे ठेले के पीछे या पास में ही कचरा फेला रहे है। वहीं कई लोगों ने नाले के पास ही थड़ी व ठेला लगाया हुआ है। डस्टबीन होने के बावजूद उसके भरन पर टिपर में नहीं डालकर नाले में ही डिस्पोजेबल कप डाल रहे हैं। जिससे निगम द्वारा सफाई करवाने के बाद भी नाले जाम हो रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक बार समझाइश के बाद भी यदि वे नहीं मानते हैं तो दूसरी बार में उन पर करीब 20 हजार रुपए का चालान किया जाएगा। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के भौतिक सत्यापन के लिए इसी महीने केन्द्रीय टीम के आने की संभावना है। जिसे देखते हुए भी नगर निगम कोटा दक्षिण और उत्तर के अधिकारी सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर