शहर में पॉलिथीन के अलावा डिस्पोजेबल का फेल रहा कचरा, सर्दी में चाय के ठेले व थड़ी वालों के यहां लग रहा कचरे का ढेर

हरीतिमा बिगाड़ रहा कचरा

शहर में पॉलिथीन के अलावा डिस्पोजेबल का फेल रहा कचरा, सर्दी में चाय के ठेले व थड़ी वालों के यहां लग रहा कचरे का ढेर

निगम ने समझाइश व चालान की शुरु की कार्रवाई।

कोटा। शहर में पॉलिथीन के अलावा इन दिनों डिस्पोजेबल आइटमों का कचरा अधिक फेल रहा है। सर्दी का सीजन होने से इस कचरे का सबसे अधिक ढेर चाय के ठेले व थड़ी वालों के पास लगा हुआ है। ऐसे में नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से शहर में सड़क किनारे और फुटपाथ पर खड़े चाय के ठेले और थड़ी वालों के खिलाफ चालान और समझाइश की कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम कोटा दक्षिण की स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अनुभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सीएडी रोड और घोड़े वाले बाबा चौराहे पर चाय के ठेले वालों से समझाइश की गई। साथ ही उन्हें सड़क से हटाया गया। स्वास्घ्य अधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम में शहर में जगह-जगह पर चाय के ठेले व थड़ियां लग गई है। इनके द्वारा दिनभर चाय बेची जा रही है। जहां लोग चाय पीकर डिस्पोजेबल कप सड़क पर ही फेक रहे है। जिससे हवा चलने पर वे पूरी सड़क पर फेल रहे है। ऐसे में इन्हें मुख्य मार्ग से हटाने और कचरा नहीं  फेलाने के लिए समझाइश की जा रही है।  श्रीनाथपुरम् स्थित फायर स्टेशन के पास हरीतिमा पट्टी पर लगे चाय के ठेले वाले कचरा फेला रहे थे। उनके खिलाफ निगम टीम ने कार्रवाई की। वहीं छावनी चौराहे पर चौपाटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी चाय के ठेले वाले कचरा फेला रहे है।

हरीतिमा बिगाड़ रहा कचरा
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डिस्पोजेबल का कचरा किसी एक दो जगह पर नहीं वरन् सभी जगह पर हो रहा है। पास-पास चाय के कई ठेले लगे हुए हैं।  सबसे अधिक मुख्य मार्ग, फुटपाथ और हरीतिमा पट्टी पर इस तरह के ठेले लग रहे हैं। जिससे वे ठेले के पीछे या पास में ही कचरा फेला रहे है। वहीं कई लोगों ने नाले के पास ही थड़ी व ठेला लगाया हुआ है। डस्टबीन होने के बावजूद उसके भरन पर टिपर में नहीं डालकर नाले में ही डिस्पोजेबल कप डाल रहे हैं। जिससे निगम द्वारा सफाई करवाने के बाद भी नाले जाम हो रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक बार समझाइश के बाद भी यदि वे नहीं मानते हैं तो दूसरी बार में उन पर करीब 20 हजार रुपए का चालान किया जाएगा। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के भौतिक सत्यापन के लिए इसी महीने केन्द्रीय टीम के आने की संभावना है। जिसे देखते हुए भी नगर निगम कोटा दक्षिण और उत्तर के अधिकारी सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
पिछले एक साल से कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रहा था।
उत्तर प्रदेश में कार और डंपर की भीषण टक्कर : सेना के जवान सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत, एक ही परिवार के सदस्य थे सभी 
हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का हर तीसरा पद खाली : 6.68 लाख मुकदमों को न्याय का इंतजार, जजों के खाली पद चिंता का विषय
2025 में 4 सूर्य और चंद्र ग्रहण : सूर्य के केवल एक हिस्से को ही ढकेगा चंद्रमा, भारत में नहीं दिखेगा
तिरूपति प्रसादम मामला : सीबीआई ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, अदालत में पेश 
फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ की शूटिंग शुरू, दिनेश लाल यादव निरहुआ निभाएंगे मुख्य भूमिका
रेनवाल - चौमूं सड़क मार्ग पर हादसा, दो कारों की भिडंत में मां और दो बेटियों की मौत, कार से धार्मिक यात्रा पर जा रहा था परिवार