बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटी

बाइक सवार बदमाश फरार

बुजुर्ग महिला के गले पर  झपट्टा मारकर चेन लूटी

बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा करके घर लौट रही थी।

कोटा । कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार  सुबह एक बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मार के दो बाइक सवार बदमाश सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। इस मामले में मकबरा निवासी शांति बाई(77) ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस निरीक्षक बृजबाला ने बताया कि शांति बाई बुधवार को सुबह सात बजे अपने घर से चार खंभा इलाके में स्थित मंदिर में पूजा करने  गई थी।  पूजा  करने के बाद वह वापिस  घर लौट रही थी तभी रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने  शांति बाई को अकेला देख उनके गले से सोने की चेन तोड़ी और फरार हो गए। महिला के  शोर मचाने पर आसपास के लोग आए लेकिन तब तक बदमाश भाग गए थे।  पुलिस ने मामला दर्ज कर  लिया है और आरोपियों की तलाश में  आसपास इलाकों के  सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही महिला  द्वारा बताए गए बदमाशों के हुलिए के आधार पर भी तलाश किया जा रहा है। 

Post Comment

Comment List