नशेडियों ने की पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से रैलिंग गायब
इस रोड पर लगे है सीसी टीवी कैमरे
शहर में ऐसी कई जगह हैं जहां से रैलिंग गायब हो रही है।
कोटा । शहर में चोरों व नशेड़ियों के हौंसले इतने अधिक बुलंद हो गए हैं कि मेन रोड पर तो आए दिन लोहे की रैलिंग चोरी हो रही है। अब तो पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से ही रैलिंग चोरी कर ले गए। नगर विकास न्यास की ओर से कुछ समय पहले ही अभय कमांड सेंटर के सामने नया रास्ता बनाया है। जिस पर लोहे की रैलिंग लगाकर उसे कवर किया गया है। इस रोड पर और कमांड सेंटर में सीसी टीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। उसके बाद भी चोर व नशेड़ी लोहे की मजबूत व भारी भरकम लोहे की रैलिंग को ही काटकर ले गए। वह भी एक जगह से नहीं दो जगह से और छोटी भी नहीं काफी बड़े हिस्से से काटकर ले गए। लेकिन उस पर न तो पुलिस का ध्यान है और न ही न्यास अधिकारियों का। इसी तरह से घोड़ा चौराहे पर स्थित हरितिमा पट्टी की रैलिंग हो या नयापुरा स्थित विवेकानंद चौराहे के पाथ वे भी रैलिंग धीरे-धीरे थोड़ी-थोड़ी कर गायब हो रही है। लोगों का कहना है कि जनता के लाखों-करोड़ों रुपए से रैलिंग लगाई गई है। लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं करने से वे गायब हो रही है। लोगों का कहना है कि जब पहले भी लोहे की रैलिंग चोरी होती रहीे हैं फिर भी इन्हें क्यों लगाया जा रहा है। इनके स्थान पर पत्थर या सीमेंट की जालियां लगाई जाएं। जिससे उनके चोरी होने का खतरा भी नहीं रहे। शहर में ऐसी कई जगह हैं जहां से रैलिंग गायब हो रही है। जानकारों का कहना है कि अभय कमांड सेंटर के सामने लगी सीसीटीवी कैमरों को भी नशेड़ी खराब कर देते हैं। जिन्हें पुलिस कर्मी आए दिन ठीक करते रहते हैं। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशेड़ियों व चोरों को पकड़ते रहते हैं। लेकिन वे किस समय ऐसा कर रहे हैं उन पर निगाह रखी जाएगी।
Comment List