असर खबर का - सीवरेज निर्माण का अधूरा पड़ा कार्य हुआ शुरू, महाशिवरात्रि से पूर्व सीवरेज कार्य को पूर्ण करने की तैयारी
नवज्योति की खबर पर हरकत में आया नगर विकास प्रन्यास
शहरवासियों का आस्था का केंद्र बन चुका शिवपुरी धाम मन्दिर के समीप थेकड़ा बोरखेड़ा की ओर जा रहे टी जॉइंट के समीप सीवरेज कार्य के लिए बनाये गए दो गड्ढे जो आमजन के लिए मुसीबत बने हुए थे
कोटा। शहरवासियों का आस्था का केंद्र बन चुका शिवपुरी धाम मन्दिर के समीप थेकड़ा बोरखेड़ा की ओर जा रहे टी जॉइंट के समीप सीवरेज कार्य के लिए बनाये गए दो गड्ढे जो आमजन के लिए मुसीबत बने हुए थे। दैनिक नवज्योति ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 14 फरवरी को कछुआ चाल से चल रही सीवरेज निर्माण कार्य बना गले की घंटी ...शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर यूआईटी के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और आमजन की इस समस्या को निवारण करने के लिए काम तेज कर दिया है। 26 फरवरी को आने वाले शिवरात्रि पर्व पर शिवपुरी धाम में भोले बाबा के दर्शन करने के लिए शहरवासी इसी मार्ग पर होते हुए मन्दिर पहुंचते है।
यदि टी जॉइंट को शिवरात्रि से पूर्व सुचारू रूप से चालू नही किया गया तो ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। साथ ही विगत समय से चली आ रही जनहानि होने की संभावना पूर्ण रूप से बनी रहेगी। हालांकि निर्माण कार्य देख रही संस्थान ने बताया कि महाशिवरात्रि से पूर्व सीवरेज कार्य को पूर्ण करने की तैयारी है और मार्ग का कार्य पूर्ण करने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी कर ली गई है। यदि कोई प्राकृतिक विपदा नही हुई तो समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। समाजसेवी अशोक जोशी ने बताया कि आगामी समय में शिवरात्रि पर्व को देखते हुए शिवपुरी धाम पर काफी श्रद्धालु रहेंगे। इसी को देखते हुये समय पर सीवरेज कार्य पूर्ण हो जाये तो कोई अनहोनी ना हो। साथ ही आगामी समय में टी जॉइंट के क्षेत्रफल विस्तार के बारे में अधिकारियों को सोचना चाहिए।
आम जन की समस्या को देखते हुए सम्बंधित फर्म को महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। सीवरेज का कार्य सम्पूर्ण कोटा में नमामी गंगे प्रोजेक्ट के अंदर हो रहा है जो केंद्र व राज्य सरकार के तालमेल का कार्य है।
- ज्योति शर्मा, अधिशाषी अभियंता यूआईटी, कोटा
लिंक रोड के सीवरेज लाइन का कार्य अगस्त माह में शुरू हुआ था लेकिन नहर में पानी का दबाव अधिक होने के कारण कार्य करने में परेशानी आ रही थी। वर्तमान स्थिति को देखते हुये कार्ययोजना बनाकर महाशिवरात्रि से पहले कार्य पूर्ण करने की तैयारी है।
- आर एन अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर
आस्था के पर्व शिवरात्रि पर होने वाली भक्तों की भीड़ व यातायात दबाव को देखते हुए मौका स्थिति को देख लिया गया है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा और वाहनों को पिपली चौराहा व मजदूर चौराहा से ही रोक दिया जायेगा जिससे किसी तरह का कोई हादसा ना हो और यातायात दबाव ना बढ़े ।
- पूरन सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज कोटा
Comment List