असर खबर का - बैराज पुलिया के तोड़े व्यू कटर फिर से लगाए

पानी निकासी देखने के लिए तोड़े थे व्यू कटर

असर खबर का - बैराज पुलिया के तोड़े व्यू कटर फिर से लगाए

पिछले पांच दिन से बैराज से कभी एक तो कभी दो गेट से पानी की निकासी हो रही है।

कोटा। बैराज पुलिया पर रिवर फं्रट का लोग नजारा नहीं देख सके और ट्राफिक जाम नहीं हो इसके लिए पुलिया के दोनों ओर यूआईटी ने फाइबर सीट के व्यू कटर लगाए हुए है। 4 अगस्त को हुई बारिश से बैराज के तीन गेट खोल पानी की निकासी की गई। इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बड़ी संख्या में युवा बैराज पुलिया पर पहुंचे थे, लेकिन यहां लगे व्यू कटर से वो अपनी रिल नहीं बना पाए ऐसे में कई युवाओं ने वहां लगे व्यू कटर को क्षति पहुंचाई और करीब सात से अधिक ब्लॉक के व्यू कटर तोड़ दिए थे।  जिससे बैराज के गेट की निकासी आसानी से दिखाई देने लगी। व्यू कटर टूटने के साथ ही बैराज पर पानी की निकासी देखने वालों का हुजूम उमड़ने लगा जिससे बैराज की पुलिया पर जाम की स्थिति पैदा हो थी। पिछले पांच दिन से बैराज से कभी एक तो कभी दो गेट से पानी की निकासी हो रही इस नजारे को देखने के लिए लोग टूटे व्यू कटर में झांकने के लिए अपने वाहन पुलिया पर ही खड़े कर रहे जिससे जाम लग रहा है। दैनिक नवज्योति के  8 अगस्त अंक में पेज 8 पर बैराज के पानी की निकासी देखने केलिए लोगों ने तोड़े व्यू कटर शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद केडीए प्रशासन हरकत में आया और संबंधित ठेकेदार को फिर से व्यू कटर लगाने के लिए का शुक्रवार को सात ब्लॉक व्यू कटर लगाकर उसको पैक कर दिया। व्यू कटर लगाने वाले ठेकेदार  महावीर सिंह व शोयब ने बताया कि उन्हें बैराज गार्डन व बैराज पुलिया की रैलिंग लगाने का ठेका मिला है। तीन साल तक कोई भी टूटफूट होने पर मरम्मत का एग्रीमेंट है। अभी जहां जहां व्यू कटर टूटे उनको फिर से लगाया जाएगा। इससे पूर्व 26 अप्रैल को लोगों ने व्यू कटर तोड़े थे जिनको 2 मई को फिर से लगाया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही 'मानहानि' कार्यवाही पर लगाई रोक राहुल को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही 'मानहानि' कार्यवाही पर लगाई रोक
नेताओं को ‘झूठा’ और ‘सत्ता के नशे में चूर’ कहने पर उनके (राहुल के) खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई...
भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट
मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े
आयुक्तालय का दोहरा मापदंड असमंजस के भंवर में फंसी उच्च शिक्षा
मंडल चुनाव के बाद अपील समिति की बैठक : चार मंडलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, 25 चुनाव प्रभारी को आपत्तियों पर नोटिस 
लोकतांत्रिक राजनीति संवाद पर पनपती है और संवाद के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : धनखड़
वापस से मुद्रित पाठ्यपुस्तकों लाने के लिए 900 करोड़ रुपए किए आवंटित