लैंड मार्क सिटी के गर्ल्स हॉस्टल संचालक को फायर अनुभाग ने दिया नोटिस

3 दिन पहले हॉस्टल में आग लगने से 142 छात्राओं का जीवन पड़ा था संकट में

लैंड मार्क सिटी के गर्ल्स हॉस्टल संचालक को फायर अनुभाग ने दिया नोटिस

हॉस्टल में जिस तरह के फायर उपकरण व संसाधन होने चाहिए वह नहीं थे। मात्र कुछ छोटे फायर सिलेंडर थे जो इतने बड़े हॉस्टल में आग बुझाने के हिसाब से पर्याप्त नहीं हैं। साथ ही हॉस्टल संचालक ने फायर एनओसी भी नहीं ले रखी है। ऐसे में आयुषी रेजीडेंसी के संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित लैंड मार्क सिटी के जिस हॉस्टल में तीन दिन पहले अचानक आग लगने से 142 छात्राओं का जीवन संकट में पड़ा था उस हॉस्टल संचालक को निगम के फायर अनुभाग ने नोटिस दिया है। लैंड मार्क सिटी स्थित आयुषी रेजीडेंसी में 7 दिसम्बर की रात को अचानक से तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग लगने पर हॉस्टल में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से रीट व आईआईटी की 142 छात्राएं फंस गई थी। छात्राओं ने जैसे-तैसे नीचे उतरकर अपनी जांच बचाई थी। वहीं नगर निगम कोटा उत्तर की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई थी। नगर निगम कोटा उत्तर के सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि आयुषी रेजीडेंसी में आग लगने पर निगम की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया था। समय रहते आग पर काबू नहीं पाने से बड़ा हादसा हो सकता था। उस हॉस्टल में छात्राएं रहती हैं।  आग लगने पर वे सभी घबरा गई थी। व्यास ने बताया कि हॉस्टल में जिस तरह के फायर उपकरण व संसाधन होने चाहिए वह नहीं थे। मात्र कुछ छोटे फायर सिलेंडर थे जो इतने बड़े हॉस्टल में आग बुझाने के हिसाब से पर्याप्त नहीं हैं। साथ ही हॉस्टल संचालक ने फायर एनओसी भी नहीं ले रखी है। ऐसे में आयुषी रेजीडेंसी के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। 

करीब 15 सौ को नोटिस जारी
सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण क्षेत्र में हॉस्टल समेत कई बहुमंजिला इमारतों में पर्याप्त फायर उपकरण नहीं हैं। फायर एनओसी भी नहीं ली हुई है। ऐसे में कोटा उत्तर में करीब 500 व कोटा दक्षिण में करीब एक हजार आवासीय व व्यवसायिक इमारतों के संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें से अधिकतर ने अभी तक भी सुधार नहीं किया है। ऐसे में बार-बार नोटिस देने के बाद भी सुधार नहीं करने वाले हॉस्टल व इमारतों को शीघ्र ही सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

जिस गर्ल्स हॉस्टल में तीन दिन पहले आग लगी थी। उसके संचालक को नोटिस देने के साथ ही सीजिंग करने के निर्देश निगम के फायर अनुभाग को दिए हैं। साथ ही जिन भी हॉस्टलों में आग से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गत दिनों कई हॉस्टल, मॉल व होटलों को सीज भी किया गया था। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।     
- ओ.पी. बुनकर, जिला कलक्टर 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा