चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात...

शॉपिंग सेंटर फर्नीचर मार्केट में फिर सड़क पर आए दुकानों के सामान

चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात...

फर्नीचर मार्केट में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए मार्केट के व्यापारियों ने खुद ही व्यवस्था बनाई थी।

कोटा। चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात...यह कहावत  इन दिनों सही साबित हो रही है शॉपिंग सेंटर स्घित फर्नीचर मार्केट पर। यहां पूर्व में दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए थे लेकिन अब फिर से दुकानों के आगे तक सड़क सीमा में फर्नीचर का सामान रख लिए हैं। जिससे मार्केट फिर से संकरा हो गया है। फर्नीचर मार्केट में मेन रोड से लेकर गलियों तक में बड़ी संख्या में फर्नीचर की दुकानें व शोरूम और गोदाम बने हुए हैं। बड़े-बड़े शोरूम होने से अधिकतर सामान तो दुकानों के अंदर रखा हुआ है लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में फर्नीचर का सामान दुकानों के बाहर फुटपाथ से आगे सड़क तक पर बिखेर कर रखे हुए हैं। दीवान से लेकर,मेज कुर्सी तक, आलमारी से लेकर मंदिर तक बड़ी संख्या में दुकानों के आगे तक रखना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एक दो दुकानदारों ने की। उन्हें देखकर अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ से आगे रखने लगे हैं। 

सड़क के दोनों तरफ दुकानों का सामान
फर्नीचर मार्केट में सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में दुकानें हैं। उन दुकानदारों ने अपने सामान दुकानों के आगे तक बिखेर कर रखे हुए हैं। कई दुकानदार तो फर्नीचर बनाने का काम तो सड़क पर ही कर रहे है। दोनों तरफ सामान रखने से मार्केट की सड़क संकरी हो गई है।

ट्रैफिक में बाधक, आवागमन में समस्या
मार्केट काफी व्यस्त रहने लगा है। छावनी से वल्लभनगर जाने के लिए अधिकतर लोग इसीमार्केट से होकर निकल रहे है। दो पहिया से अधिक चार पहिया वाहनों के निकलने पर यहां सुबह से रात तक वाहनों का अम्बार लगा रहता है। ऐसे में सड़क पर रखे दुकानों के सामान से यातायात में तो बाधा उत्पन्न हो हीरही है। वाहन चालकों कोभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

जुलाई में व्यापारियों ने खुद बनाई थी व्यवस्था
फर्नीचर मार्केट में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए मार्केट के व्यापारियों ने खुद ही व्यवस्था बनाई थी। 4 महीने पहले जुलाई में मार्केट के व्यापारियों ने स्वयं निर्णय करते हुए अपनी दुकानों के सामानों को फुटपाथ तक हीसीमित कर लिया था। उस समय मार्केट के अध्यक्ष ने कहा था कि  अब व्यापारी दोबारा से सड़क सीमा में अपने सामान नहीं रखेंगे। लेकिन कुछ दिन तक तो व्यवस्था सही रही। अब फिर से सभी पुराने ढर्रे पर आ गए हैं। जिससे एक बार फिर से अच्छी व्यवस्था बिगड़ने लगी है। जिससे सभीको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  उस समय नगर निगम व कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक  दस्ते के अधिकारियों के साथ मार्केट के व्यापारियों ने वार्ता कर अपने स्तर पर ही समस्या का समाधान कर लिया था।  हालांकि नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ता प्रभारी ने कहा कि शहर में जहां भी अतिक्रमण हो रहा है। वहां स्थानीय व्यापारियों से चर्चा कर उसका समाधान कराया जाएगा। यदि नहीं माने तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं फर्नीचर मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष इलियास अंसारी का कहना है कि  व्यापारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। 

Read More मकर संक्रांति 14 को : सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में करेंगे प्रवेश

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान