कार-बाइक की टक्कर में चार की मौत, पुलिस ने कार चालक को किया डिटेन
सीमलिया थाना क्षेत्र के भौंराजी मोड पर सुबह हुआ सड़क हादसा
इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार लियाकत अली(उम्र 30) ,उसकी पत्नी सितारा (उम्र 28), पुत्र लइक करीब 7 माह और 8 साल की लड़की जोया की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
कोटा । कोटा ग्रामीण के सीमलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और करीब 7 माह का एक बच्चा और 8 साल की लड़की है। भौंराजी मोड़ पर एक ब्रीजा कार कोटा से इटावा की तरफ जा रही थी । मोटरसाइकिल पर लियाकत अली अपने परिवार के साथ कोटा से अपने गांव भौंरा जा रहा था। भौंराजी मोड पर कार चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार लियाकत अली(उम्र 30) ,उसकी पत्नी सितारा (उम्र 28), पुत्र लइक करीब 7 माह और 8 साल की लड़की जोया की मौके पर ही मृत्यु हो गई । वहीं कार में सवार महिला आरती पत्नी प्रवीण कुमार मीणा गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने लियाकत अली पुत्र सदीक शाह, निवासी भौरा, थाना हल्का सीमलिया, सितारा पत्नी लियाकत अली, लइक पुत्र लियाकल अली लगभग 7 माह और जोया उम्र करीब 8 वर्ष निवासी श्योपुर (एमपी) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक ब्रजराज मीणा को डिटेन किया है ।
Comment List