घास तुरंत कटवाए, वरना अग्नि दुर्घटना की जिम्मेदारी आपकी होगी

नगर निगम ने हवाई अड्डा अधिकारी को भेजा एक और पत्र : पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने जेसीबी से शुरू की घास कटाई

घास तुरंत कटवाए, वरना अग्नि दुर्घटना की जिम्मेदारी आपकी होगी

झालावाड़ रोड स्थित हवाई अड्डा परिसर में बार-बार सूखी घास व झाड़ियों में लग रही आग की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त ने हवाई अड्डा अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन ने जेसीबी से घास कटाई शुरू कर दी है।

कोटा । झालावाड़ रोड स्थित हवाई अड्डा परिसर में बार-बार सूखी घास व झाड़ियों में लग रही आग की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त ने हवाई अड्डा अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन ने जेसीबी से घास कटाई शुरू कर दी है। हालांकि गुरुवार को भी दिन में फिर से वहां आग लगी थी।

हवाई अड्डा परिसर में पिछले एक सप्ताह में  तीन बार सूखी घास व झाड़ियों में आग लग चुकी है। सबसे अधिक आग 23 अप्रैेल को दिन में लगी थी। जिस पर शाम तक काबू पाया गया था। उस दिन करीब डेढ़ किमी. क्षेत्र में आग फैल गई थी। जिसे काबू पाने में 2 लाख लीटर पानी काम में लिया था। उसके 24 घंटे बाद 25 अप्रैल को फिर से परिसर में आग लगी। दोनों बार आग परिसर की सूखी घास व  झाड़ियों में लगी थी। दूसरी बार कीे आग पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ लगी थी। जिसे बड़ी मुश्किल से काबू में किया गया था। लगातार दो बड़ी घटनाएं जल्दी-जल्दी होने पर नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त ने हवाई अड्डा अधिकारी को पत्र लिखा। पत्र में आयुक्त ने लिखा कि हवाई अड्डा परिसर में काफी समय से घास व सूखी झाड़ियां उगी हुई हैं। जिन्हें कटवाने के लिए पूर्व में कई बार पत्र लिखा जा चुका है। उसके बाद भी दो बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। एयरपोर्ट परिसर के आस-पास दुर्गा बस्ती, अभय कमांड सेंटर, दैनिक नवज्योति कार्यालय व पेट्रोल पम्प भी है। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर में आग लगने व अधिक बढ़ने पर जान और माल का नुकसान भी हो सकता है। पत्र में लिखा कि एयरपोर्ट परिसर में अग्निशमन वाहनों में पानी भरने की व फायर उपकरणों को भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में वे अविलम्ब एयरपोर्ट परिसर में उगी सूखी घास व झाड़ियों को कटवाएं। यदि भविष्य में कोई अग्नि दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी एयरपोर्ट प्रबंधन की होगी।

बार-बार पत्र का भी नहीं हो रहा असर
नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक राजोरा ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन को पिछले तीन साल से घास कटवाने के लिए पत्र लिखे जा रहे हैं। एक माह में दो बार पत्र लिखे जा चुके हैं। लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। वे हर बार टेंडर होने के बात कहकर बचते रहते हैं। जबकि  एयरपोर्ट परिसर में आग लगने पर परेशानी प्रशासन को हो रही है। साथ ही जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीच होने से आग कभी भी फैली तो बड़ा हादसा हो सकता है।

तीसरी बार फिर लगी आग, दो दमकल भेजी
इधर नगर निगम कोटा दक्षिण के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि गुरुवार को दिन में भी एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर दो दमकलें मौके पर भेजी थी। हालांकि आग घोड़ा बस्ती के पीछे की तरफ लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे आग अधिक नहीं फैल सकी। एयरपोर्ट परिसर में एक सप्ताह में यह तीसरी बार आग लगी है।

इनका कहना है
एयरपोर्ट परिसर में घास कटाई का ठेका किशनगढ़ से हो गया है। वह फाइनल स्वीकृति के लिए वित्त विभाग में गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही शीघ्र ही परिसर से घास कटाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन उससे पहले अपने स्तर पर ही जेसीबी मशीन लगाकर पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ से घास कटाई का काम शुरू कर दिया है।
-नरेन्द्र मीणा, हवाई अड्डा अधिकारी


Post Comment

Comment List

Latest News

फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार
कोतवाली पुलिस ने जमीन के फर्जी कागजात और फर्जी मालकिन बनाकर उसका सौदा करने के मामले में चार आरोपियों को...
विमान में कम था ईंधन : पायलट ने किया ‘मेडे’ कॉल, इंडिगो की फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन 
लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड के पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन, पन्त का भी सैकड़ा, तीन शतकों के बावजूद भारत पारी 471 पर सिमटी
पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गई कार, 3 की मौत 
अयातुल्ला खामेनेई ने किया अपने उत्तराधिकारी का चयन : 3 नाम किए आगे, युद्ध में हत्या होने पर संभालेंगे उनका पदभार 
नकली मुद्रा मामले का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, विशेष अदालत में पेश करने के लिए भेजा