विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत

शादी की खुशियां पलक झपकते मातम में बदली

विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत

हल्दी रस्म के दौरान हुआ हादसा।

कोटा। कोटा-बूंदी रोड स्थित मेनाल रेजीडेंसी में मंगलवार को करंट लगने से  दूल्हे की मौत हो गई। नांता पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर  परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। केशवपुरा सेक्टर छह में रहने वाले दूल्हे सूरज सक्सैना पुत्र विजयकांत सक्सैना की  मेनाल रेजीडेंसी में आज शादी होनी थी और इस दौरान हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थी तथा चारो तरफ खुशियों का माहौल  था। रिश्तेदार, दोस्त तथा अन्य लोग  आ रहे थे। उसी दौरान अचानक से दूल्हे को करंट लगा और खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। 
 
 नहाने के समय पाइप में आया करंट 
थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि विजयकांत सक्सैना के पुत्र सूरज सक्सैना की मंगलवार को दो बजे हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान महिलाओं ने दूल्हे को हल्दी चढ़ाई  तथा पास ही टेंट लगाया गया था स्वमिंगपूल भी वही था। हल्दी रस्म के बाद दूल्हे को स्नान करने के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय उसका हाथ वहां से जा रहे एक पाइप पर पड़ गया। पाइप में करंट दौड़ने से दूल्हे को करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया। दूल्हे को करंट लगने के बाद वहां मौजूद परिजनों, रिश्तेदारों में मातम छा गया तथा दूल्हे को तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।  

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत