खैराबाद-रिछड़िया सड़क दो साल में ही उखड़ी, ग्रामीणों में नाराजगी

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रिछड़िया गांव के पास लगाया था मिक्सर व प्लांट

खैराबाद-रिछड़िया सड़क दो साल में ही उखड़ी, ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कम्पनी गुणवत्ता हीन निर्माण कर रही है।

रामगंजमंडी। खैराबाद से रिछड़िया तक भारतमाला सड़क निर्माण कम्पनी की ओर से करवाए जा रहे सड़क दो साल में ही उखड़ गई। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि भारतमाला सड़क परियोजना के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान इस प्रोजेक्ट के मिक्सर व प्लांट रिछड़िया गांव के पास बनाए गए थे। 2 वर्ष से भारी वाहनों के कारण पूरी तरह सड़क टूट गई थी। भारत माला प्रोजेक्ट प्रबन्धकों ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया था कि जब भारत माला काम पूरा हो जाएगा, तब सड़क बनवा दी जाएगी। जब दिल्ली मुंबई सड़क परियोजना का कार्य पूरा हो गया तो सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाया गया। इसके बाद रिछड़िया व आसपास के ग्रामवासी धरने पर बैठ गए थे। तब प्रशासनिक अधिकारियों के सामने भारत माला प्रोजेक्ट के प्रबन्धकों ने ग्रामीणों को सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद कंपनी की ओर से वादा निभाते हुए खैराबाद से रिछड़िया तक सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण में घटिया सड़क निर्माण करने का आरोप रिछड़िया के ग्राम वासियों ने लगाया है। ग्रामवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कम्पनी गुणवत्ता हीन निर्माण कर रही है। साथ ही किसी सरकारी अभियंता की देखरेख में सड़क नहीं बनाकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। 

ओवर लोड ट्रोलों के कारण टूटी थी सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जब से दिल्ली मुंबई सड़क निर्माण का काम चला है, तब से यहां गिट्टी से भरे सैंकड़ों ओवरलोड ट्रोले  प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते थे। इसी कारण सड़क टूट कर पूरी तरह जर्जर हो गई थी।

सड़क निर्माण कम्पनी ने अभी कुछ दिनों पूर्व ही वादा किया था कि सड़क निर्माण किया जाएगा। किन्तु कम्पनी द्वारा जो सड़क बनाई जा रही है वह बिल्कुल घटिया है जो दो माह में ही उखड़ जाएगी। कम्पनी सिर्फ रोड़ बनाकर खानापूर्ति कर रही है।
- राधेश्याम मीणा, पूर्व सरपंच, रिछड़िया

सड़क निर्माण कार्य भारतमाला सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नहीं बनाया जा रहा है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों का आदेश मिलेगा तो सड़क की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
- हरिराम मीणा, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, रामगंजमंडी
 
प्रशासन के सामने ग्रामीणों से किए वादे के तहत कंपनी ने सड़क बनवाई है। ग्रामीणों की शिकायत पर तीन-चार दिन में स्थिति का आकलन किया जाएगा। सड़क मार्ग पर जहां भी जरूरत होगी वहां रिपेयरिंग कर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीणों को कोई तकलीफ नहीं आने दी जाएगी।
- भंवर लाल विश्नोई, प्रोजेक्ट मैनेजर, दिल्ली-मुंबई एट लाइन 

Read More नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 5,006 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई