डीपी ज्वैलर्स का मैनेजर करता था सोने के जेवरात में हेराफेरी

वेतन और पद बढ़ाने का दिया लालच 

डीपी ज्वैलर्स का मैनेजर करता था सोने के जेवरात में हेराफेरी

शहर के डीपी ज्वैलर्स के मैनेजर द्वारा सोने के जेवरात में हेराफेरी और गहने गलाने के दौरान एक से दो ग्राम सोना हड़पने का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई

कोटा। शहर के डीपी ज्वैलर्स के मैनेजर द्वारा सोने के जेवरात में हेराफेरी और गहने गलाने के दौरान एक से दो ग्राम सोना हड़पने का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। रविवार को पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। ग्राहकों के पुराने जेवरातों को गलाने के दौरान एक से दो ग्राम सोना हर सप्ताह निकलवाने वाला डीपी ज्वैलर्स का मैनेजर चिराग पालीवाल शोरूम पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पहले ओहदा व वेतन बढ़ाने का लालच देता था और कुछ दिनों बाद उन्हें नौकरी से निकाल देता था। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब एक कर्मचारी राहुल के पिता अनिल सोनी पुत्र बनवारीलाल ने किशोरपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चिराग और अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ  धारा 308(2) 3(5)  बीएनएस में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है।  पुलिस ने फरियादी के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर शोरूम से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर की रिकॉडिंग मांगी है। मामले में डीपी ज्वैलर्स का प्रबंधक चिराग पालीवाल शोरूम से नदारद चल रहा है। बताया जा रहा है कि मामले में मध्यप्रदेश से एक टीम जांच के लिए कोटा आई हुई, जो अपने स्तर पर जांच कर रही है। मामले में नवज्योति ने मैनेजर चिराग पालीवाल से जानकारी चाही तो वह शोरूम से नदारद हो गए। उनका दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद फोन करने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया। 

वेतन और पद बढ़ाने का दिया लालच 
पीड़ित के पिता अनिल सोनी ने बताया कि डीपी ज्वैलर्स पर उसका पुत्र राहुल दो साल पहले सैल्समैन की नौकरी कर रहा था। मैनेजर ने उसे कुछ दिनों बाद ही काउंटर पर लगा दिया और उसका वेतन भी बढ़ा दिया।  बाद मेंं पता चला कि मैनेजर चिराग जब गोल्ड को गलाने वाला कर्मचारी छुट्टी पर रहता था तो सप्ताह में एक से दो ग्राम सोना ग्राहकों के पुराने जेवरात से राहुल से निकलवाता था और बाद में मौका पाकर उससे ले लेता था।  करीब सप्ताह में 15 से 16 हजार का सोना उसके पुत्र से निकलवाता था। राहुल को लालच दिया था कि वह उसके कहने के अनुसार करता रहे तो उसका वेतन 25 से 26 हजार हो जाएगा और उसका पद भी बढेÞगा।  

घटनास्थल का किया मुआयना 
एसआई रेवतीलाल ने बताया कि फरियादी अनिल सोनी की रिपोर्ट पर शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पीड़ित पिता-पुत्र के बयान दर्ज किए गए हैं तथा रविवार को घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। डीपी ज्वैलर्स के प्रबंधन को सीसीटीवी फुटैज व डीवीआर पुलिस को देने के लिए नोटिस दिया है। मामले में इंवेस्टीगेशन की जा रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई