नवनियुक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने किया कार्यभार ग्रहण

कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता

नवनियुक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने किया कार्यभार ग्रहण

नवनियुक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने बुधवार को दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्टर हरिमोहन मीणा के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया।

कोटा । नवनियुक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने बुधवार को दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण किया।  उन्होंने कलेक्टर हरिमोहन मीणा के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया।  जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निदेशक के पद पर स्थानांतरण हुआ है । उनके स्थान पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रहे आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश बुनकर ने कोटा कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया ।

पदभार ग्रहण करने के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना है । कानून व्यवस्था सही होगी तभी विकास के कार्य आगे बढ़ सकेंगे।  साथ ही आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके ,सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके ,शिक्षा नगरी कोटा में आने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।  जिला कलेक्टर बुनकर ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।  जिससे आमजन को किसी तरह की असुविधा नहीं हो । उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे नगर विकास न्यास और स्मार्ट सिटी के कामों के लिए सभी विभागों में आपसी तालमेल बनाने का प्रयास किया जाएगा जिससे सभी काम समन्वय के साथ हो सके । जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े  ।  जिला कलेक्टर बुनकर ने कहा कि सरकार के पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरूआत सरकारी विभागों में अधिकारी ,कर्मचारियों से की जाएगी । पॉलिथीन का उपयोग नहीं हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।  साथ ही पॉलिथीन बनाने के स्रोत को ही खत्म करने का प्रयास रहेगा । वही पॉलिथीन के विकल्प को भी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास होगा ।

 कोटा कलेक्टर रहे आईएएस अधिकारी हरिमोहन मीणा बुधवार को रिलीज हुए । वह कोटा में मात्र 6 महीने रह सके । 19 जून को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था।  6 माह के दौरान उन्होंने बताया कि अपने स्तर पर काफी काम किए । वह सोमवार को नए पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।  इधर नवनियुक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की।  शहर पुलिस अधीक्षक ,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर समेत कई अधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर जिला कलेक्टर का स्वागत किया । जिला कलेक्टर ने भी जिले की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा