उखड़ी सड़कें, कीचड़ और गंदगी से मरीज हो रहे परेशान

जेकेलोन व एमबीएस अस्पताल में कीचड़

उखड़ी सड़कें, कीचड़ और गंदगी से मरीज हो रहे परेशान

संभाग के सबसे बड़े जेकेलोन व एमबीएस अस्पताल में उखड़ी सड़कों और चहुंओर फैले कीचड़ से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य के मरीजों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।

कोटा। संभाग के सबसे बड़े जेकेलोन व एमबीएस अस्पताल में उखड़ी सड़कों और चहुंओर फैले कीचड़ से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य के मरीजों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।  अभी 10 दिन पूर्व ही जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल में मरीजों के आवागमन की समस्या को दूर करने को लेकर प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बैठक लेकर लोगों तत्काल राहत पहुंचाने को आवश्वान भी दिया लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। जेकेलोन व एमबीएस अस्पताल में मानसून की हुई बारिश के बाद से जगह जगह गड्ढों में पानी जमा हो गया। उखड़ी रोड जमा पानी से चहुंओर कीचड़ फैला हुआ है। एंबुलेंस और अन्य वाहनों कीचड़ में फंस रहे है। उसके बावजूद  वर्षा के कारण जमा पानी निकासी के उपाय नहीं किए जिससे मरीजों व तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि एमबीएस का मुख्य द्वार खोलने से अब घूमकर जाने की समस्या समाधन हुआ।

नालियां क्षतिग्रस्त होने से चहुंओर फैली गंदगी
दोनों अस्पतालों की नालियां टूटने से सारा गंदा पानी रोड पर जमा हो रहा जिससे चहुंओर गंदगी फैली हुई है। जमा पानी में मच्छर पनप रहे है। जगह -जगह निर्माण सामग्री बिखरी होने से वाहन चालकों व एंबुलेंस चालकों मरीजों अस्पताल में पहुंचाने में परेशानी हो रही है।

टीबी वार्ड के पास फैली गंदगी
जेकेलोन के पास इंदिरा रसोई व  टीबीवार्ड के पास फैले कीचड से होकर अस्पताल में पहुंचना पड़ रहा है। इसी मार्ग से मरीजों को एंबुलेंस लेकर जा रही है। मुख्य द्वार के पास लगाए सुरक्षा के लगाए बेरिकेट  से होकर मरीज गुजर रहे है।

सेंटर लैब के सामने जमा पानी और कीचड़ से लैब में फैल रही गंदगी
एमबीएस अस्पताल की सेंटर लेब के बाहर जमा बारिश के पानी के कारण चहुंओर गंदगी फैली है। जमा पानी में मच्छर पनप रहे है। वहीं कीचड़ से सने जूते चप्पल से लोग सेंटर लेब में जा रहे जिससे वहां सफाई कर्मियों को डबल मेहनत करनी पड़ रही है। सेंटर लेब के पास ही पेयजल और टायलेट बना हुआ जिसका पानी भी रोड पर फैल रहा है जिससे चहुंओर कीचड़ और बदबू फैली है।

अस्पताल में वर्षा के कारण पानी भराव से मरीजों एवं तीमारदारों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों एवं सम्बन्धित विभागों के अभियंताओं के साथ 25 जून को बैठक लेकर निराकरण के लिए मुख्य द्वार खुलवाने तथा प्रमुख मार्गों के निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्णय लिया। एमबीएस चिकित्सालय में मरीजों का आवागमन सुगम करने के लिए एमबीएस का मुख्य गेट तत्काल प्रभाव से खुलवाने के निर्देश अधीक्षक एमबीएस दे दिए है। ताकि मरीजों को आने-जाने के लिये वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध हो सके। अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी चिकित्सालय की सड़कों के निर्माण कार्य करवाने के टेंडर शीघ्र करवाकर कार्य पूरा लिए कहा है।
 - डॉ. विजय सरदाना, नियंत्रक एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल  ‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का ‘बेटी बचाओ नारा’ देश...
गोविन्द डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं होना किसानों के साथ कुठाराघात, अधिकारों को छीनना भाजपा की नीति
अभिमन्यु पूनिया का भजनलाल सरकार पर हमला : जीते हुए विधायकों को विधायक नहीं मान रहे सीएम, हारे हुए प्रत्याक्षियों को दे रहे तवज्जो 
जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल
केजरीवाल सरकार ने किया 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला, भ्रष्टाचार के बारे में बता रही कैग रिपोर्ट : माकन
बाल वाहिनियों पर विशेष अभियान : नियम विरुद्ध वाहनों पर होगी कार्रवाई, बच्चों के जीवन से खिलवाड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया कदम
दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा का अब भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव