18 दिन बाद भी पोर्टल पर शो नहीं हो रहे परिणाम, फर्स्ट ग्रेड एग्जाम की पात्रता पर लटकी तलवार

यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने को मजबूर विद्यार्थी

18 दिन बाद भी पोर्टल पर शो नहीं हो रहे परिणाम, फर्स्ट ग्रेड एग्जाम की पात्रता पर लटकी तलवार

कोटा यूनिवर्सिटी ने यूजी व पीजी के सैकंड और फोर्थ सेमेस्टर के  परिणाम तो जारी कर दिए लेकिन रिवोलेशन के रिजल्ट पोर्टल पर शो नहीं हो रहे

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी ने यूजी व पीजी के सैकंड और फोर्थ सेमेस्टर के  परिणाम तो जारी कर दिए लेकिन रिवोलेशन के रिजल्ट पोर्टल पर शो नहीं हो रहे। जबकि, विवि ने इन्हीं सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भी निकाल दिए हैं। ऐसे में विद्यार्थी असमंजस में है कि पुन:मूल्यांकन में नंबर बढ़ने पर पास होते हैं तो अगले सेमेस्टर की तैयारी करें या फेल होने पर इसी सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म फिर से भरें। यह तय नहीं हो पा रहा। विवि की लेटलतीफी से परेशान विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। 

रात 9.30 बजे तक भी अपलोड नहीं हुए रिजल्ट 
विश्वविद्यालय ने 2 जून को पीजी में सैकंड व फोर्थ सेमेस्टर  के पुन:मूल्यांकन का परिणाम जारी किया था। इसके बाद 12 जून को यूजी के सैकंड सेमस्टर रिवोलेशन का रिजल्ट जारी किया था, जो 20 जून की रात 9.30 बजे तक भी पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए। ऐसे में 18 दिन से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। 

40% विद्यार्थी हो रहे परेशान
राजकीय महाविद्यालय कोटा के निर्वतमान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मीणा का कहना है कि विवि की लेटलतीफी के कारण 40% विद्यार्थियों के परिणाम शो नहीं हो रहे। गत 8 व 9 जून को सवाईमाधोपुर सहित शहर के कई विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के परीक्षा में स्थित शिकायत समाधान  विंडों पर गए तो वहां कार्यरत कर्मचारियों ने 15 जून तक पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड किए जाने की बात कही थी लेकिन अब तक रिजल्ट का अता पता नहीं है। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। 

इधर, एग्जाम फॉर्म भरें या नहीं, असमंजस में विद्यार्थी 
यूनिवर्सिटी ने यूजी व पीजी के सैकंड व फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म निकाल दिए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 26 जून है। ऐसे में विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि वह परीक्षा फॉर्म भरे या नहीं। क्योंकि, जो विद्यार्थियों पुन:मूल्यांकन   के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, उनमें असमंजस बना हुआ है कि यदि, वह पास हो जाते हैं तो वे अगले सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भरेंगे यदि फेल हो जाते हैं तो फिर से सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरेंगे। इसी कशमकश में आवेदन की अंतिम तिथि निकल गई तो यह विद्यार्थी न इधर के रहेंगे न उधर के।  

Read More शहर में जलजमाव, सड़कें उखड़ीं जेडीए ने इंजीनियर फील्ड में उतारे

रोल नंबर डालते ही पोर्टल बता रहा इनवेलिड 
छात्र कैलाश कुमार, योगेंद्र नथावत ने बताया कि विवि के पोर्टल पर सही रोल नंबर डालने पर भी इनवेलिड बता रहा है। जबकि, पूर्व में यूनिवर्सिटी जाकर बात की तो वहां कर्मचारियों ने जवाब दिया कि रिलोवेशन के रिजल्ट अभी कंप्लीट नहीं हुए हैं, कंप्लीट होने पर अपलोड कर दिए जाएंगे।  

Read More सड़क परियोजनाओं की समीक्षा में जुटीं उप मुख्यमंत्री, अजमेर जोन की प्रगति पर गहन मंथन

करौली व सवाई माधोपुर तक के विद्यार्थी काट रहे चक्कर 
विद्यार्थियों का कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि हम चरणबद्ध तरीके से परिणाम जारी करते हैं, यदि, ऐसा है तो विवि को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए ताकि करौली,सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी,झालावाड़ दूर-दूराज से किराया लगाकर विवि आने वाले छात्रों को चक्कर नहीं काटने पड़े।

Read More रीढ़ की हड्डी का एक ओर मुड़ना स्कोलियोसिस के लक्षण, न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन्स की सलाह : स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता जरूरी

फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित होने का खतरा
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 जून से होना है। जिसके लिए विद्यार्थियों की यूजी व पीजी दोनों की डिग्री कम्पलीट होना  जरूरी है। लेकिन, कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जो एमए, एमएससी व एमकॉम के सैकंड व फोर्थ सेमेस्टर के पुन:मूल्यांकन का फॉर्म भरा था, जिनका परिणाम अब तक नहीं आने से उनकी डिग्री अधूरी पड़ी है।  यदि, नंबर बढ़ने पर पास होते हैं तो उनकी पीजी की डिग्री कम्पलीट हो जाएगी और वे भर्ती परीक्षा देने के पात्र हो सकेंगे। ऐसे में विवि को विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए जल्द से जल्द पुन:मूल्यांकन के परिणाम अपलोड करने चाहिए। 
-आशीष मीणा, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय कोटा

एग्जाम फॉर्म भरुं या अगले सेमेस्टर की तैयारी करुं
 मैं बीएससी फोर्थ सेमेस्टर का छात्र हूं। सेकंड सेमेस्टर में पुन:मूल्यांकन का फॉर्म भरा था। मेरा अभी तक भी रिजल्ट साइड पर अपलोड नहीं हुआ है। ऐसे में 7 दिन पूर्व सवाईमाधोपुर से कोटा आकर विवि गया था तो वहां कार्यरत कर्मचारियों ने एक-दो दिन में रिजल्ट अपलोड करने की बात कही थी। लेकिन अब तक नहीं हुआ। वहीं, यूनिवर्सिटी में हमारे एग्जाम फॉर्म भी निकल दिए हैं, अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि मैं फिर से फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरुं या अगले सेमेस्टर कीतैयारी करुं। 
-अभिषेक कुमार, छात्र सवाईमाधोपुर  

 फर्स्ट ग्रेड के पेपर का क्या होगा
मैं एमएससी फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा हूं। मेरा थर्ड सेमेस्टर के रिवोलेशन का रिजल्ट अब तक नहीं आया। जबकि, मेरा फोर्थ सेमेस्टर क्लियर हो गया है। इन दिनों स्कूल भर्ती परीक्षा फर्स्ट ग्रेड की तैयारी कर रही हूं, जिसका पेपर 23 जून को है। ऐसे में जल्द से जल्द रिजल्ट अपलोड होना जरूरी है ताकि डिग्री कम्पलीट होने पर मैं एग्जाम के लिए पात्र हो सकूं।  
-नीतेश कुमारी, छात्रा एमएससी गवर्नमेंट साइंस कॉलज कोटा

मेरा सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट 12 तारीख को आ चुका है। जिसमें एक विषय में बैक आई थी। इसलिए मैंने पुन:मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। लेकिन, अब तक रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ। इस वजह से फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है। विवि को जल्द रिजल्ट अपलोड करना चाहिए। 
-लक्की नागर, छात्र गवर्नमेंट कॉलेज कोटा 

हमारी तरफ से सभी विद्यार्थियों के पुन:मूल्यांकन के परिणाम  शुक्रवार को ही वेबसाइड पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब परिणाम शो हो रहे हैं। 
-प्रवीण भार्गव, परीक्षा नियंत्रक कोटा यूनिवर्सिटी 

Post Comment

Comment List

Latest News

कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हाल-बेहाल।
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे
कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता
अब दहाड़ने का वक्त आ गया : ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट 
रीढ़ की हड्डी का एक ओर मुड़ना स्कोलियोसिस के लक्षण, न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन्स की सलाह : स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता जरूरी