आकर्षक रंगोली और मांडणा बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार

दैनिक नवज्योति कार्यालय में किए पुरस्कार वितरित

आकर्षक रंगोली और मांडणा बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार

प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया था।

कोटा । दीपावली के अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में आयोजित रंगोली और मांडणा बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार शुक्रवार को दैनिक नवज्योति कार्यालय में प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में राजकीय कला महाविद्यालय, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय व राजकीय विधि महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भाग लेते हुए खूबसूरत और आकर्षक रंगोलियां व मांडणा बनाए थे। प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कुल छह छात्राएं विजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय विधि महाविद्यालय की एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमांगी अग्रवाल प्रथम स्थान पर रही, वहीं मांडणा में राजकीय कला महाविद्यालय की एमए संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पूजा लोधा प्रथम स्थान पर रहीं। विजेता छात्राओं को दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी एवं दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेंद्र चौधरी ने पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए ।  

इन्हें मिले पुरस्कार 
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  हिमांगी अग्रवाल (एलएलबी द्वितीय वर्ष राजकीय विधि महाविद्यालय), द्वितीय पुरस्कार भूमिका वैष्णव (बी ए तृतीय सेमेस्टर, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) तथा  तृतीय पुरस्कार अंकिता वर्मा (एमए अंतिम वर्ष ड्राईंग एंड पेंटिंग, राजकीय कला महाविद्यालय) को  एवं  मांडणा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पूजा लोधा, (एमए संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर, राजकीय कला महाविद्यालय), द्वितीय पुरस्कार द्रोपदी लोधा (एमए लोक प्रशासन चतुर्थ सेमेस्टर, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) तथा तृतीय पुरस्कार  दर्शिता शर्मा, (एमए चतुर्थ सेमेस्टर ड्रार्इंग एंड पेंटिंग, राजकीय कला महाविद्यालय) को प्रदान किए गए।  

Post Comment

Comment List

Latest News

परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे  परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
जगतपुरा और विद्याधर नगर स्थित परिवहन कार्यालयों में परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना...
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत 
स्मैक तस्करी के आरोपी दोषी करार : कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष की जेल की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगाया
डॉ. मामासाहेब जगदाले का 122वां जयंती समारोह, बागडे ने कहा- समाज और राष्ट्र के लिए जो कार्य करते हैं वही महान होते हैं
गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा 
कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध