मुकुंदरा में बाघों की संख्या बढ़ने पर ही बढ़ेगा पर्यटन उद्योग
स्वायत्त शासन मंत्री ने जताई मुकुंदरा में बाघ आने पर प्रसन्नता
कोटा जल्दी पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है। कोटा में पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट के साथ मुकुंदरा में टाइगर का आना पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा कदम है लेकिन मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टाइगर्स की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने पर ही पर्यटक मुकुंदरा टाइगर सफारी के लिए जाएंगे।
कोटा । स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के मुकुंदरा में बाघ आने पर प्रसन्नता, जाहिर की है । उन्होंने कहा कि मुकुंदरा में बाघों की संख्या बढ़ने पर ही पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे । मंत्री धारीवाल ने यह बात शुक्रवार को कोटा प्रवास के दौरान अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कही । पांच दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचे मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट के साथ मुकुंदरा में टाइगर का आना पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा कदम है लेकिन मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टाइगर्स की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने पर ही पर्यटक मुकुंदरा टाइगर सफारी के लिए जाएंगे। ऐसे में केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर मुकुंदरा को टाइगर से आबाद करने के लिए प्रयत्नशील है । कोटा जल्दी पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है।
मंत्री धारीवाल ने राज्य सरकार के अभूतपूर्व अभियान प्रशासन शहरों के संग के तहत लगातार दी जा रही रियायतो को प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि अभियान तहत 60 फीसदी लक्ष्य पूरा हो गया हैं । अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस वालों को 5 रुपए वर्ग फुट में जमीन दी जाएगी ।साथ ही पंजीयन शुल्क में भी कमी की जाएगी। पहले जहां ईडब्ल्यूएस वालों की जमीन के पंजीयन के 40 से 42000 रुपए लगते थे वहीं अब तीन से 5000 रुपए में पंजीयन किया जाएगा । इससे पूर्व उन्होंने सिविल लाइन आवास पर आम जनों, सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित राजेन्द सांखला सहित कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन मौजूद रहे।
Comment List