ट्रक चालक ने तोड़ी एरोड्रॉम चौराहे की स्टोन रैलिंग
रैलिंग का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त
छोटे-छोटे डिजाइनदार स्टोन की इस रैलिंग को गत दिनों तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक्सीडेंट कर तोड़ दिया।
कोटा। नगर विकास न्यास की ओर से शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसके तहत चौराहों का भी विकास व सौन्दर्यीकरण कराया गया है। एरोड्राम चौराहे पर बने अंडरपास पर झालावाड़ की तरफ से नयापुरा जाने के लिए ऊपर सड़क बनी हुई है। चौराहे से नीचे उतरते समय ढलान पर स्टोन की रैलिंग लगाई गई थी। छोटे-छोटे डिजाइनदार स्टोन की इस रैलिंग को गत दिनों तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक्सीडेंट कर तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ट्रक तड़के 3.30 से 4 बजे के बीच झालावाड़ की तरफ से नयापुरा जा रहा था। उसी दौरान उसने रैलिंग पर टक्कर मारी जिससे ढलान की तरफ से रैलिंग का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर न्यास की ओर से गुमानपुरा थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालत यह है हादसे में टूटी रैलिंग अभी भी मौके पर ही पड़ी है।

Comment List