जल संकट से जूझ रही बस्तियों में 22.50 लाख से जलदाय विभाग लगवा रहा टंकियां, जल संकट से निजात दिलाने में जुटा जल विभाग

रोजड़ी में लगी 5-5 हजार लीटर की 6 टंकियां, 3 और लगेगी

जल संकट से जूझ रही बस्तियों में 22.50 लाख से जलदाय विभाग लगवा रहा टंकियां, जल संकट से निजात दिलाने में जुटा जल विभाग

जल संकट से जूझ रही कोटा शहर की तीन बस्तियों में जलदाय विभाग की ओर से लाखों की लागत से 15 टंकियां लगाई जा रही है

कोटा। जल संकट से जूझ रही कोटा शहर की तीन बस्तियों में जलदाय विभाग की ओर से लाखों की लागत से 15 टंकियां लगाई जा रही है। जिससे इन इलाकों में पानी की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। वहीं, टैंकरों द्वारा समान जल वितरण नहीं होने की शिकायत का भी निवारण हो सकेगा। वहीं, टैंकरों से जलापूर्ति नियमित करवाई जा रही है।  दरअसल, जलदाय विभाग की ओर से संकटग्रस्त आंवली, रोजड़ी व बरड़ा बस्ती में 5-5 हजार लीटर क्षमता की कुल पंद्रह टंकियां लगाई जा रही है। इसके लिए लोहे का स्टैंड बनाया गया है। रोजड़ी में 6 टंकियां लगाई जा चुकी हैं। जिनमें शनिवार से टैंकरों द्वारा पानी भरा जाएगा। हालांकि, रोजड़ी में एक टंकी दस दिन पूर्व ही लगाई जा चुकी है, जिससे बस्तिवासियों को नल द्वारा पानी भी मिल रहा है। 

आवंली-रोजड़ी व बरड़ा में लगेंगी 15 टंकियां
जलदाय विभाग के एक्सईएन प्रकाश वीर नथानी  ने बताया कि जल संकट से ग्रस्त आवंली, रोजड़ी व बरड़ा बस्ती में 5-5 हजार लीटर की कुल 15 टंकियां लगाई जानी है। जिसके लिए 22.50 लाख  का बजट मिला है। टंकी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। रोजड़ी में अब तक 6  स्टैंड बनाकर  प्लास्टिक की टंकियां लगाई जा चुकी है। शेष 3 टंकियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं, रोजड़ी में 3 तथा बरड़ा बस्ती में भी 3 टंकियां लगाने का काम चल रहा है।  

अब टैंकरों के पीछे नहीं लगेगी लाइन
एक्सईएन नथानी बताते हैं, रोजड़ी इलाके में अब  तक छह पानी की टंकियां बनाई जा चुकी हैं। जिनमें शनिवार से टैंकरों से पानी भरा जाएगा। टंकियों में पानी भरने के साथ ही क्षेत्रवासी आसानी से पानी भर सकेंगे। इससे टैंकरों का इंतजार खत्म होगा और लोग जब मर्जी चाहे तब नल घुमाकर पानी भर सकते हैं। 

टैंकरों का इंतजार खत्म, नल घुमाने पर मिलेगा पानी
जलदाय विभाग की ओर से आंवली, रोजड़ी व बरड़ा बस्ती में बनाई जा रही टंकियों में नल लगाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को टैंकरों का इंतजार करने तथा लाइनों में लगकर पानी भरने की मारामारी खत्म होगी और समान जल वितरण हो सकेगा। अब तक लोगों की टैंकरों से जलापूर्ति के दौरान असमान जल वितरण की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर लगाम लग सकेगी। इन टंकियों में टैंकरों से पानी भरा जाएगा। 

Read More वैल्यू-ई-कॉमर्स मॉडल पेश करते हुए डीलशेयर का जयपुर में रीलॉन्च, ऑर्डर्स में 40% की बढ़ोतरी दर्ज

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद