बाडे में पेड़ से लटका मिला बछडे का क्षत-विक्षत शव : हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने जताया आक्रोश, दो युवक लिए हिरासत में
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
पाली शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर के निकट एक पशुओं के बाड़े में दोपहर को पेड़ से बछड़े का शव लटका मिला और पेट चीर कर फिर से सीला हुआ था और आंखें भी बछड़े की निकाली हुई थी।
पाली। एक बाड़े में बछड़े का शव पेड़ से लटका मिला। जिसका पेट सिला, आंखें निकाली और आधा मुंह भी कटा हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बछड़े के शव को सुरक्षित रखवाया और उनकी शिकायत दर्जकर जांच शुरू की, ताकि पता चलाया जा सके कि इस तरह की यह हरकत किसने और क्यों की।
घटना के बाद पुलिस ने संदेह के दायरे में आए दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार पाली शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर के निकट एक पशुओं के बाड़े में दोपहर को पेड़ से बछड़े का शव लटका मिला और पेट चीर कर फिर से सीला हुआ था और आंखें भी बछड़े की निकाली हुई थी।
इसकी खबर मिलते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग और संत मौके पर पहुंचे और पशु के साथ क्रूरता करने और लोगों की भावना आहत करने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर सीओ सिटी उषा यादव, तहसीलदार जितेंन्द्र बबेरवाल, कोतवाल अनिल विश्नोई, रामदेव रोड चौकी प्रभारी सूरजाराम मयजाप्ता मौके पर पहुंचे और मवेशी का शव सुरक्षित रखवाया। घटना को लेकर रामदेव रोड राम नगर निवासी दिनेशसिंह ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान रामदेव रोड पुलिस चौके बाहर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इधर लोगों ने बताया कि जिस तबेले में पेड़ पर लटका हुआ बछड़ा मिला है उनके यहां और भी गाय और बछड़े हैं जिनको गोशाला छोड़ने की बात कही।
Comment List