प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ रहा गर्मी का असर : हीटवेव का अलर्ट, चल सकती है आंधी
सीमावर्ती जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज हीटवेव का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जो 18 अप्रैल तक रहेगा। 19 अप्रैल को सिर्फ येलो अलर्ट रहेगा।
जयपुर। प्रदेश में गर्मी का असर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सीमावर्ती जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है, वहीं राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भी तापमान 40 डिग्री या इसके आस पास दर्ज किया जा रहा है। आज भी अधिकांश जिलों में धूप और गर्मी का असर तेज है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज हीटवेव का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जो 18 अप्रैल तक रहेगा। 19 अप्रैल को सिर्फ येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेस 16-17 अप्रैल को राज्य के कुछ जिलों में एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम के असर से 16 और 17 अप्रैल को आंधी चल सकती है। कुछ जगह हल्के बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Comment List