Weather Update : कई जिलों में आज भी छाया घन कोहरा, विजिबिलीटी काफी कम
ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर बरपाया हुआ है। हाइवे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलीटी काफी कम है। ऐसे में हादसे भी बढ़ गए हैं। इधर राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के साथ ही बादल हट गए और कोहरा शुरू हो गया। कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही।
जयपुर। प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर बरपाया हुआ है। हाइवे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलीटी काफी कम है। ऐसे में हादसे भी बढ़ गए हैं। इधर राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के साथ ही बादल हट गए और कोहरा शुरू हो गया। प्रदेश के बॉर्डर वाले जिलों (बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़) में इसका सबसे ज्यादा असर है। मंगलवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। आज मंगलवार सुबह बीकानेर शहर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। श्रीगंगानगर में सुबह साढ़े नौ बजे तक कोहरे का असर रहा।
जैसलमेर जिले के ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 25.1°C और न्यूनतम तापमान 9.5°C दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 16 डिग्री का अंतर रहा। हल्की सर्द हवा चलने से न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है राज्य में अगले एक-दो दिन तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन घना कोहरा रहने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Comment List