खड़े पोल को सीसीटीवी कैमेरे का इंतजार

कैमरे लगाने की सरकारी योजना आज भी पड़ी है अधूरी

खड़े पोल को सीसीटीवी कैमेरे का इंतजार

सवालों के घेरे में छीपाबड़ौद की सुरक्षा व्यवस्था।

छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सरकारी योजना आज भी अधूरी पड़ी है। केवल पोल खड़े कर दिए गए लेकिन कैमरे अब तक नहीं लगाए गए। नतीजा यह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। वहीं 17 मार्च को कस्बे के पंचायत समिति परिसर में दिनदहाड़े हुई 3 लाख की लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। पीड़ित बद्रीलाल गुर्जर, जो बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था, उनसे शातिर बदमाशों ने धोखे से बैग लूट लिया। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, आसपास के सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद भी हुई, बावजूद इसके एक महीने बाद भी न तो अपराधी पकड़े गए और न ही रकम बरामद हुई। यह लापरवाही जनता के मन में गहरी नाराजगी और अविश्वास पैदा कर रही है।

चोर बेखौफ, खौफ में जनता
कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि दुकान के बाहर बाइक खड़ी करने में अब डर लगता है। कस्बेवासियों का कहना है कि सीसीटीवी योजना को जान बूझकर अधूरा छोड़ दिया गया है। पोल खड़े करना मात्र दिखावा था। अगर कैमरे समय पर लगते तो कई वारदातों को रोका जा सकता था या उनके अपराधियों तक पुलिस आसानी से पहुंच सकती थी। कब तक ऐसे ही चोरी और लूट की घटनाएं होती रहेंगी?

सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को भी आती परेशानी
कस्बे में मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से कई बार पुलिस कर्मियों को भी केस में जांच पड़ताल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कस्बे में कुछ प्रतिष्ठानों, आवासों पर कैमरे तो लगे हुए है, पर उनमें से भी कुछ तकनीकी खराब है तो कुछ में वीडियो क्वालिटी सही नहीं होती है।

आए दिन हो रही बाइक चोरी, खुलासा शून्य
बाइक चोरी की घटनाएं भी अब आम हो चुकी हैं। आए दिन कस्बे में बाइक चोरी हो रही है। इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। सोमवार को भी पंजाब कॉलोनी के पास से महज कुछ सैकंड में एक बाइक चोरी हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन खुलासे की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। 

Read More एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एयू आईवी और एयू इटर्निटी ग्राहकों के लिए शुरू की कंसीयर्ज सेवाएं

इनका कहना 
हम रोजमर्रा का कारोबार कर रहे हैं और हर वक्त डर बना रहता है कि कब बाइक चोरी हो जाए या कोई लुटेरा दुकान में घुस जाए। चौराहों पर पोल तो लगे हैं लेकिन कैमरे नदारद हैं। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ औपचारिकता हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि अब बातों से आगे बढ़कर जमीनी स्तर पर काम करे।
- अशफाक मंसूरी, व्यापारी, छीपाबड़ौद। 

Read More महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़ा, खुद का गला काटने से मौत 

जब जनता असुरक्षित महसूस करने लगे तो समझिए कि प्रशासनिक व्यवस्था कहीं न कहीं विफल हो रही है। छीपाबड़ौद में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, पर रोकथाम के प्रयास कमजोर हैं। सीसीटीवी कैमरे अगर समय रहते लगाए जाते तो कई अपराध रोके जा सकते थे। प्रशासन को अब जवाबदेही से काम लेना होगा।
- अर्जुन सोनी, पूर्व सरपंच। 

Read More मुख्यमंत्री का 3 दिवसीय शेखावाटी दौरा : अधिकारियों के साथ करेंगे बैठकें, सार्वजनिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग

मुझे दु:ख होता है यह देखकर कि अब छीपाबड़ौद जैसे कस्बे में भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की लूट हो जाना और एक महीने तक पुलिस का कोई खुलासा न कर पाना, यह पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
- प्रेमसिंह मीणा, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी। 

हम कस्बेवासी अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कभी बाइक चोरी हो जाती है तो कभी लूट की घटनाएं सामने आती हैं। हर परिवार डरा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे सिर्फ  पोल पर झूल रहे हैं लेकिन उनका कोई लाभ नहीं मिल रहा। ऐसे में अपराधियों के हौसले और बढ़ रहे हैं। जनता प्रशासन से ठोस कदमों की अपेक्षा रखती है।
- दीपक गोयल, कस्बेवासी। 

उक्त मामले की जानकारी मिली हैं। जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
- अभिमन्यु सिंह कुंतल, उपखंड अधिकारी, छीपाबडौद। 

इस प्रकार की समस्या है तो जल्द मामले को लेकर आदेशित किया जाएगा।
- सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी, पंचायत समिति छीपाबडौद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने मस्क से की फोन पर बात : प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा, कहा- भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध  मोदी ने मस्क से की फोन पर बात : प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा, कहा- भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध 
हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के...
अवैध मादक पदार्थ सहित तस्कर गिरफ्तार, ग्राहकों को पुड़िया बनाकर बेचता था आरोपी
पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा : व्यक्ति पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार 
श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को मान्यता, भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
पंजाब में सीमा पर बीएसएफ का तलाशी अभियान : हथियारों का जखीरा पकड़ा, पिस्तौल और मैगजीन बरामद
आखातीज पर टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा से जुडे 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
गर्मी में मजदूरों का टोटा, ट्रकों की नहीं टूट रही कतार, चालक परेशान