ऑटो-टैक्सी किराए की दरें होंगी तय, परिवहन विभाग शुरू करेगा कवायद
जयपुर आरटीओ प्रथम कार्यालय में एक अहम बैठक होगी
जयपुर में ऑटो-रिक्शा और कैब सेवा के किराए को लेकर नई दरें तय करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
जयपुर। जयपुर में ऑटो-रिक्शा और कैब सेवा के किराए को लेकर नई दरें तय करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग इसकी कवायद शुरू करेगा। इस संबंध में जयपुर आरटीओ प्रथम कार्यालय में एक अहम बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी (यात्री वाहन), प्रवर्तन अधिकारी, आरटीओ द्वितीय के प्रतिनिधि, ऑटो रिक्शा यूनियन और टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। करीब 12 साल बाद किराया पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बढ़ती महंगाई और ईंधन दरों में बढ़ोतरी को देखते हुए लंबे समय से ऑटो और टैक्सी चालकों द्वारा किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। बैठक के बाद किराए में बदलाव की दिशा में फैसला लिया जा सकता है।

Comment List