बाइक राइडर की सड़क दुर्घटना में मौत : ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया
मोती डूंगरी थाना इलाके में बुधवार को सुबह करीब पौने चार बजे एक बाइक कैब चालक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।
जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में बुधवार को सुबह करीब पौने चार बजे एक बाइक कैब चालक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिस पर बाइक राइडर की मौत हो गई और पीछे बैठे दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि बाइक राइडर शेखर स्वामी 20 ढेहरा, समोद दो अन्य साथी गौरव, मोहित के साथ गोपालपुरा से एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर आ रहे थे। सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शेखर स्वामी को मृत घोषित कर दिया और साथी गौरव और मोहित को हल्की चोटें आई। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Comment List