सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट : प्रदेश कांग्रेस ने ईडी ऑफिस पर किया विरोध-प्रदर्शन, धरने में गहलोत, जूली सहित कई विधायक और कांग्रेस नेता हुए शामिल 

देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है,जैसे कोई बड़ा घोटाला हो गया हो

सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट : प्रदेश कांग्रेस ने ईडी ऑफिस पर किया विरोध-प्रदर्शन, धरने में गहलोत, जूली सहित कई विधायक और कांग्रेस नेता हुए शामिल 

ईडी की नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी ऑफिस के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

जयपुर। ईडी की नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी ऑफिस के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के नेतृत्व में आयोजित धरने में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पीसीसी पदाधिकारी, डीसीसी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है,जैसे कोई बड़ा घोटाला हो गया हो। भाजपा बार बार लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है, जो देश के लिए बहुत खतरनाक है। ईडी इस केस में पहले भी जांच कर चुकी है और क्लीन चिट दे चुकी है। अब इस मामले की जांच फिर शुरू कर दी। इस झूठे केस में कोई दम नहीं है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान करने में लगी है। कई नेताओं ने इसी दबाव में भाजपा का दामन थाम लिया और भाजपा की वॉशिंग मशीन में धुल कर साफ हो गए। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही करेंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा। सड़को पर उतरकर विरोध जताएंगे। 

हम सोनिया और राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। ईडी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको तनख्वाह जनता के टेक्स के पैसे से मिल रही है, भाजपा नही देती,इसलिए अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर काम करें। हमारे समय की योजनाओ को बंद करके लोगों पर जुल्म ढहा रहे हैं। गर्मी में लोग बिजली पानी संकट से जूझ रहे हैं। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी जब से सरकार की आंखों में आंख मिलाकर बात करके जनता के मुद्दे उठाने लगे हैं और जनता की समस्याओं पर जबाव मांगने लगे तो ईडी, इन्कम टैक्स भेजना झूठे मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिए। जिस गांधी परिवार ने देश के लिए अपनी करोडों की संपत्ति दान कर दी, उस परिवार पर ऐसे आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सरकार को सच का आईना दिखाने के कारण ये कार्यवाही झेलनी पड़ रही हैं। इन्होंने जब जब राहुल गांधी को दबाने की कोशिश की, तब तब वो निखर कर सामने आए। 

कांग्रेस के वो बब्बर शेर है, जो देश के मुद्दों को सामने लाने में जुटे हैं। जब भाजपा के ही अंधभक्त इनसे रोजगार, शिक्षा जैसे मुद्दों पर सवाल करने लगे तो ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने लगे। मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ज्यादा उम्र के नाम पर घर बिठा दिया। आजकल मोदी सरकार हम दो हमारे दो मॉडल लेकर आई है। सीएम के नाम पर पपेट बिठा दिए। आजकल तो आइफा के बाद अलग ही नजारा बना हुआ है। सीएम की बजट घोषणा क्रियान्विति बैठक में मुख्य सचिव ही नाराज होकर नहीं आ रहे। कई भाजपा नेता सीएमओ में बैठकर दलाली कर रहे हैं और हम पर आरोप लगाते हैं। 

Read More इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग

विधायक इंदिरा मीणा की बात भी बिल्कुल सही है कि हमने भाजपा के कई अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की, कर देते तो दिलावर आज शिक्षा मंत्री नहीं बन पाते। ईडी कार्यवाही के समर्थन में भाजपा नेताओं में बयान देने की होड़ मची हुई है। कभी ईडी को अपने पास बुलाकर देख लो, पाजामा गीला हो जाएगी। प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी मनमर्जी से परिसीमन कर रहे हैं। मनमर्जी कर लो, वोट तो जनता ही देगी। भाजपा के कुछ नेता रात 2 बजे फेसटाइम पर बातें करते हैं, तो ऐसे कांग्रेस नेताओं की हमें जरूरत नहीं है। भृष्टाचार में लिप्त भाजपा नेताओं की हमने कुंडली बना रखी है। ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में हम कल जिलास्तर पर धरने देंगे। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर विरोध जताएंगे। हम इनके जोर जुल्म से डरने वाले नहीं है।

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड

 

Read More कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प