35 लाख की डकैती का खुलासा : आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रिश्ते में भाई लगता था मुख्य आरोपी, पहले से चल रही थी प्लानिंग

35 लाख की डकैती का खुलासा : आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

वारदात 18 अगस्त की रात को अंजाम दी गई थी। जिसमें हथियारबंद कुछ बदमाशों ने रिटायर फौजी महेंद्र सिंह को मकान में बंधक बनाकर करीब 35 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व 15 हजार रूपए नकदी लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए।

चिड़ावा। शहर की बाईपास रोड पर अंबिका नगर के वार्ड 33 निवासी हीरवा हाल चिड़ावा निवासी महेंद्र मेघवाल के घर करीब 1 माह पहले 35 लाख रुपए की डकैती के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने मामले में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी पीड़ित महेंद्र सिंह का रिश्ते में भाई लगता है। पुलिस ने बताया वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। एसपी मृदुल कच्छावा ने पुलिस थाने में मीडिया को वारदात से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात 18 अगस्त की रात को अंजाम दी गई थी। जिसमें हथियारबंद कुछ बदमाशों ने रिटायर फौजी महेंद्र सिंह को मकान में बंधक बनाकर करीब 35 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व 15 हजार रूपए नकदी लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले खुलासे के लिए डीएसपी सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में सीआई इंद्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस ने बाद में हरियाणा दिल्ली समेत अन्य राज्यों में इसको लेकर छापेमारी की। 

दिल्ली से लगा सुराग  
उधर दिल्ली की स्पेशल टीम ने कुछ दिन पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें पूछताछ में दो आरोपियों ने चुनाव में वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की थी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पहुंचे। जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी लगी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने चिड़ावा भगतों का मोहल्ला निवासी चतर सिंह पुत्र गीगराज, सुमेर सिंह उर्फ सोनू पुत्र रिछपाल निवासी हीरवा, बुधराम पुत्र नत्थू राम वाल्मीकि, नय्यूम पुत्र रुस्तम मुसलमान निवासी पिलानी और दिनेश पुत्र आनंद कुमार निवासी पिलानी को गिरफ्तार किया है। 

इस वारदात का मुख्य सूत्रधार सुमेर सिंह उर्फ सोनू चतर सिंह पुत्र गिर्राज है सुमेर सिंह रिश्ते में पीड़ित महेंद्र सिंह का भाई लगता है और चतर सिंह परिवादी महेंद्र सिंह से जान पहचान रखता था दोनों ने पहले प्लानिंग तैयार की और इस प्लानिंग में बुधराम व दिनेश कुमार और नियम को भी शामिल किया गया। प्लानिंग के तहत चतर सिंह ने अपने फेसबुक फ्रेंड विशाल उर्फ काला को बुलाया विशाल उर्फ काला अपने साथ दौड़ को अभिषेक व हिमांशु को लेकर आया।

साइबर टीम और डीएसटी के सहयोग से खुलासा 
वारदात को ट्रेस करने के लिए साइबर टीम झुंझुनूं के दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार ने तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाई। पिलानी थाने के कांस्टेबल भरत सिंह व कर्मवीर चुनाव थाने के संदीप कुमार संदीप कुमार अमित सिहाग बलवीर सिंह आदि ने सीसीटीवी फुटेज देखे और सूचना एकत्र की थानाधिकारी इंद्रप्रकाश स्टाफ में साथ ही देश की टीम के कल्याण सिंह, शशिकांत, हरिराम व सुरेश कुमार आदि शामिल रहे।

Read More कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं

Tags: robbery

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई