लखदातार का लक्खी मेला : बैरिकेटिंग के विरोध में व्यापारी लामबंद, बाजार रखा बंद, व्यवस्था के नाम पर सख्ती का विरोध
मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर ऑटो टिपर खड़ा कर किया प्रदर्शन
पुलिस के आला अधिकारियों ने हालांकि कर्मचारियों और मेला प्रशासन को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
खाटूश्यामजी। कस्बे में इस बार पुलिस और प्रशासन की ओर से लखदातार के मेले के दौरान सोमवार को प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में व्यापारियों ने स्वत: मुख्य बाजार बंद कर नाराजगी जताई। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने कस्बे की गलियों को टीनशेड लगाकर बंद कर दिया है, जिससे उन्हें कैदी जैसा महसूस हो रहा है। वहीं लोगों को रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए, जिससे न केवल व्यवसाय प्रभावित हुआ है बल्कि स्थानीय लोगों की दिनचर्या भी बाधित हो गई है। पहली बार फाल्गुन मेले में प्रशासन की इस तरह की सख्ती देखने को मिल रही है जिससे श्रद्धालु भी असहज महसूस कर रहे हैं। इस बीच पुलिस की सख्ती का एक और मामला तब सामने आया जब मेला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी पास को भी पुलिसकर्मियों ने मानने से इंकार कर दिया। इससे मेला आयोजन में अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। पुलिस की इस हठधर्मिता पर मेले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।
सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की सख्ती अब सामने आने लगी है। सफाई कर्मचारियों को मेले में आने-जाने से रोका जा रहा है जिससे नाराज कर्मचारियों ने कचरे से भरे ऑटो टिपर को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर खड़ा कर प्रदर्शन शुरू किया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी तब तक वे विरोध जारी रखेंगे। मामले को सुलझाने के लिए ईओ देवेंद्र कुमार जिंदल ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों से समझाइश कर कहा कि अब उन्हें नहीं रोका जाएगा।
व्यापारियों ने प्रशासन के समक्ष ये रखी मांगें
खाटूश्यामजी व्यापार मण्डल ने प्रशासन के सामने कुछ मांगें रखी है। इनमें स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से आने-जाने दिया जाए, डीवाईएसपी संजय बोथरा को मेला ड्यूटी से हटाया जाए, कबूतर चौक पर लगाए टीन शेड हटाया जाए, दुकानों पर लगे कर्मचारियों के पास बनाए जाए, मेडिकल इमरजेंसी में लोगों को अनुमति मिले, बोर्ड परीक्षा में बच्चों को आने जाने दिया जाए, श्याम कुंड खोला जाए, दुकानों के लिए सामान लाने वाली ट्रांसपोर्ट गाड़ियों की अनुमति बढ़ाई जाए, खाटूश्यामजी मेला पांच दिवस का रखें, नगरपालिका क्षेत्र के लोगों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाए।
अधिकारी का कहना
मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने मामले में स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने हालांकि कर्मचारियों और मेला प्रशासन को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
Comment List