भासू में पुरातन मंदिर की नींव खुदाई के दौरान निकली भगवान नेमीनाथ की मूर्तियां
खबर लगते ही मौके पर लगा श्रद्धालुओें का तांता
एक सवा फीट की दोनों मूर्तियों को पास के चारभुजानाथ मंदिर में रखवाया गया।
टोडारायसिंह। टोंक जिले के टोडाराय सिंह उपखण्ड के गांव भासू में निर्माणाधीन सीताराम मंदिर की खुदाई के दौरान नींव से दो मूर्तियां निकलने के बाद मौके पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओें की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों मूर्तियों का पंचामृत सक अभिषेक कर बालाजी मंदिर में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव भासू में सैंकड़ों साल पुराने सीताराम जी मंदिर को ध्वस्त कर फिर से निर्माणर कराया जा रहा है। जब श्रमिक नींव की खुदाई कर रहे थे तभी खुदाई के दौरान नींव से दो मूर्तियां निकलीं। इन्हें श्रमिकों ने बिना पहचाने मलवे में रख दिया। इस दौरान गांव के पं. चेतन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मलवे पर रखी मूर्तियों को हाथ में लेकर देखा तो इनके मूर्ति होने का खुलासा हुआ। पहले लगा जैन धर्म के किसी तीर्थंकर की हैं। एक सवा फीट की दोनों मूर्तियों को पास के चारभुजानाथ मंदिर में रखवाया गया। थोड़ी देर में मूर्तियां निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई।
टोडारायसिंह से नन्दू जैन कालेडा ने मूर्तियों की पहचान करते कहा कि दोनों मूर्तियां भगवान नेमीनाथ और भगवान नेमीनाथ के साथ माता जी की है। मूर्तियों के निकलने वायरल होने के बाद जैन समाज अध्यक्ष संतकुमार जैन, सुरेश छाबड़ा, मनीष कासलीवाल, भागचंद जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे। दोनों मूर्तियों का मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया और बाद में पास ही स्थित बालाजी मंदिर में रखा गया। शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए भासू पहुंच रहे हैं।
Comment List