पेपर बेचने के आरोपी शिक्षक का बिजनेस पार्टनर रिमांड पर

मास्टर माइंड सुरेश और लूणाराम की जमानत पर फैसला आज

पेपर बेचने के आरोपी शिक्षक का बिजनेस पार्टनर रिमांड पर

एक लाख रुपए के इनामी आरोपी सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत एवं पूर्व में गिरफ्तार लूणाराम की जमानत अर्जी पर फैसला मंगलवार को होगा, जबकि भूपेंद्र सारण को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया, जिसे भी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

उदयपुर। आरपीएससी की ओर से गत वर्ष आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में 24 दिसंबर को सामान्य ज्ञान के पेपर से पहले व्हाइटएप पर आए पेपर को सॉल्व करवाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रामगोपाल को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सात दिन रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए। वहीं न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे एक अन्य आरोपी एमटेक उत्तीर्ण इंजीनियर राजीव उपाध्याय की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया। एक लाख रुपए के इनामी आरोपी सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत एवं पूर्व में गिरफ्तार लूणाराम की जमानत अर्जी पर फैसला मंगलवार को होगा, जबकि भूपेंद्र सारण को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया, जिसे भी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

ढाका ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका: मामले के मुख्य सरगना सुरेश ढाका ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। राज्य सरकार ने ढाका पर एक लाख रुपए का और उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने 25000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। पेपर लीक करने में सहयोग के आरोप में पूर्व में गिरफ्तार लूणाराम सारणा निवासी सांचोर की जमानत याचिका पर भी मंगलवार को सुनवाई होगी।

राजीव की जमानत खारिज
मामले में भूपेन्द्र सारण के सहयोगी राजीव उपाध्याय की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी गई। याचिका पर सुनवाई के दौरान अभियोजन की दलील थी कि राजीव ने पेपर सॉल्व कराने के लिए पदमपुरा में जैन तीर्थ के पास स्थित ग्रीन फील्ड रिसॉर्ट बुक करवाया था जिसे गोपाल सारण और ओमप्रकाश के हवाले किया था। कोर्ट ने माना कि राजीव को पेपर लीक की पूरी जानकारी थी। वह भूपेन्द्र सारण का बिजनेस पार्टनर भी है। 

सारण प्रोडक्शन वारंट पर फिर गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण को प्रोडक्शन वारंट पर पुन: गिरफ्तार किया। इस बार सारण को बेकरिया थाने में दर्ज मामले को लेकर पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस सारण को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी। उसे 9 मार्च को ही कोर्ट ने जेल भेजा था। भूपेंद्र सारण वर्ष 2011 में जीएनएम भर्ती परीक्षा के पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी शामिल था। वह जेल भी जा चुका है। पुलिस जयपुर से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है।

Read More नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी आईटी एनेबल्ड ट्रेनिंग, आधारभूत विकास कार्यों को गति देने के दिए निर्देश

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई