इंडिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में आई नाबालिग से कोच ने किया दुष्कर्म

गर्भवती हुई खिलाड़ी का करवाया गर्भपात 

इंडिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में आई नाबालिग से कोच ने किया दुष्कर्म

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। 12 मई को वह हिन्द इण्डिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए 16 लड़के-लड़कियों एवं एकेडमी द्वारा भेजे गए विजय प्रजापत और उनके स्टाफ सत्यदेव शर्मा के साथ उदयपुर गई थी।

उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में इंडिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए जयपुर से आई एक नाबालिग खिलाड़ी से उसके ही कोच ने दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई, जिसका गर्भपात करवाया गया। जयपुर के सोडाला थाने में दर्ज जीरो नंबर की एफआईआर सूरजपोल थाने पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय बालिका द्वारा सोडाला पुलिस थाना में दर्ज कराई गई जीरो नम्बरी एफआईआर 22 जून को पंजीबद्ध हुई। इस रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। 12 मई को वह हिन्द इण्डिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए 16 लड़के-लड़कियों एवं एकेडमी द्वारा भेजे गए विजय प्रजापत और उनके स्टाफ सत्यदेव शर्मा के साथ उदयपुर गई थी। पूरा दल सूरजपोल स्थित होटल मदुरई में ठहरा था। उदयपुर आने के बाद वह दिन के समय होटल में अपने कमरे में सो रही थी, तभी कोच राहुल सिंह चौहान उसके कमरे में आए और गलत तरीके से टच करने लगे। नींद खुलने पर कोच वहां से चले गए। रात को कोच राहुल सिंह चौहान पहले सीनियर लड़कियों के रूम में गए थे, जहां से उन्हें भगा दिया। इसके बाद वे उसके रूम में डिस्कशन के बहाने आए, लेकिन वहां मौजूद दो खिलाड़ियों के जाग जाने से चले गए। फिर नशे में धुत होकर रात 12:30 बजे जोर-जोर से रूम का दरवाजा खटखटाने लगे। उसने दरवाजा खोला और वे लड़खड़ाते हुए कमरे में आ गए। खुद के कपड़े उतार लिए और उसके शरीर पर हर जगह टच कराने लग गए। उसने बचने की कोशिश की तो दोनों हाथ पकड़ कर उससे दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह कोच राहुल सिंह चौहान फिर उसके कमरे में आया तथा डराने-धमकाने लगा कि अगर तूने तेरे घरवालों या पुलिस को कल रात की घटना के बारे में बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा, तुम्हारा कॅरियर बर्बाद कर दूंगा। अब भी वह उसे मैसेज करके डरा रहा है। पीड़िता का महिला चिकित्साधिकारी से मेडिकल करवाया गया, जिसमें वह गर्भवती पाई गई। इसके बाद बालिका का बाल कल्याण समिति, उदयपुर के आदेशानुसार पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय उदयपुर में गर्भपात किया गया। मामले के अनुसंधान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राहुल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। उससे मोबाइल जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान