उदयपुर में तेंदुआ ने हमला कर महिला का किया शिकार
क्षत-विक्षत शव मिला
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला के शव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया तथा प्रदर्शन किया।
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के किरट में तेंदुआ के राजमार्ग के पास लकड़ियां बीन रही महिला का शिकार करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीराबाई अहारी (40) निवासी ढीकलिया राजमार्ग के पास लकड़ियां बीन रही थी। इसी दौरान अचानक तेंदुआ ने हमला कर उसको उठाकर ले गया। कुछ ही दूरी पर मौजूद वहां दो अन्य महिलाओं ने तेंदुआ देखकर शोर मचाया, लेकिन तेंदुआ मीराबाई को मुंह में पकड़कर घसीटता हुआ डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में ले गया।
घटना की सूचना वन विभाग एवं पुलिस को दी गई। उसके बाद महिला की तलाश शुरू की। डेढ किलोमीटर दूर जंगल में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला के शव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया तथा प्रदर्शन किया। ग्रामीण आदमखोर तेंदुआ को गोली मारने और मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे।
Comment List