सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कर लौट रहे अधिकारी की कार नदी में गिरने से मौत
कार पानी में पलटी हुई पड़ी थी
कार में सवार दूसरा युवक तैर कर किनारे पहुंचा और भाग गया।
उदयपुर। जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार के नदी में गिरने से ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की मौत हो गई। वह उदयपुर में सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कर कार से अपने गांव लौट रहें थे। पुलिस ने बताया कि रात 9.15 बजे साबरमती नदी से सटे सुलाव तालाब में कार के गिरने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे में सलूंबर जिले के सराड़ा क्षेत्र निवासी वीडीओ वाला राम पुत्र नानजी मीणा की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। कार पानी में पलटी हुई पड़ी थी, जिसे सीधा किया गया। कार में सवार दूसरा युवक तैर कर किनारे पहुंचा और भाग गया। बताया जा रहा है कि वह वीडीओ के साथ राजीविका स्वयं सहायता समूह में काम करने वाला सदस्य था। मृतक वाला रामकोटड़ा पंचायत समिति की महाडी ग्राम पंचायत में कार्यरत थे।
Comment List