
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले के गोठड़ा, हिंग्वाहेडा एवं सलारपुर, करौली जिले के गामड़ा एवं रतियापुरा, झुंझुनूं जिले के भाटीवाड, बजावा एवं शीथल, भरतपुर जिले के गढी मेवात और बाड़मेर के जसाई गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है