बिहार लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन जारी, करें आवेदन
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में कुल 346 पदों को भरा जाएगा। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी यानि कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीसीई और अन्य परीक्षाओं के लिए आधिकारिक अधिसूचना 27 जून को जारी कर दी है। जिसके मुताबिक प्रीलिम्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और 5 अगस्त को समाप्त होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में कुल 346 पदों को भरा जाएगा। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी यानि कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होगी। जबकि मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में होगी। अगले चरण की परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जाएंगी। बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 235 रिक्तियां साथ ही महिलाओं के लिए 73 आरक्षित हैं। अन्य वर्ग के लिए कुल 111 पद हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी,एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Comment List