सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1000 पदों पर निकली भर्ती
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 31 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मैनेजर के 1000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी भर्ती के लिए 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान आॅनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
आयु सीमा-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 31 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी,एसटी और आरक्षित वर्गों नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम,इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।इसके बाद रिक्रुटमेंट लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।इसके बाद सेंट्रल बैंक मैनेजर का फॉर्म भरें।संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।
शैक्षिक योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा पीएसबी,प्राइवेट सेक्टर बैंक,आरआरबी में एक अधिकारी के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें।
Comment List