इराक में हमले में नागरिकों को बनाया निशाना
पूर्वी इराक के एक गांव में आईएसआईएस के हमले में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए हैं।
बगदाद। पूर्वी इराक के एक गांव में आईएसआईएस के हमले में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दियाला प्रांत में मुक्दादिया शहर के पास अल हवाशा गांव में किए गए हमले में अनेक नागरिकों को निशाना बनाया गया था। इस बीच इराकी राष्ट्रपति बरहाम ने ट्विटर पर हमले की निंदा की और कहा कि यह इराक को अस्थिर करने का प्रयास है।
इससे पहले प्रांतीय पुलिस ने अला अल-सादी के हवाले से कहा कि हमला हुआ, जब आईएसआईएस के आतंकवादियों ने नागरिकों के एक समूह पर स्नाइपर राइफल से गोलियां चलाई।
Related Posts
Post Comment
Latest News
दौड़़ना स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है : दिलावर
12 Dec 2024 18:54:55
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि दौडऩा स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है और दौड़...
Comment List