चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, चार लोगों की मौत

चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, चार लोगों की मौत

चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अनुसार अलक्सा लीग में करीब 1500 बजे झोंगगाओ केमिकल कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ।

बीजिंग। चीन के इनर मंगोलिया में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से होने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए है।  चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अनुसार अलक्सा लीग में करीब 1500 बजे झोंगगाओ केमिकल कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना का कारण नहीं पता चला है।

Post Comment

Comment List