ईरान में बंदरगाह पर भीषण विस्फोट : आसमान में छाया धुएं का काला गुबार, करीब 80 लोग घायल
दूर स्थित घरों तक हडकंप मच गया
ईरानी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में विस्फोट हुआ है, जिसमें करीब 80 लोग घायल हुए है
अबादान। ईरानी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में विस्फोट हुआ है, जिसमें करीब 80 लोग घायल हुए है। यह विस्फोट इतना भयानक था कि कई किमी दूर तक इसका असर देखने को मिला। विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई। विस्फोट से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। दूर स्थित तक घरों को विस्फोट से नुकसान हुआ।
इस विस्फोट से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आसमान में काले धुएं के गुबार दिखाई दे रहे है। इस बंदरगाह पर अधिकतर कंटेनर आते-जाते हैं। बचावकर्मी उस क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 15:31:54
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...

Comment List