डेनमार्क ने चीन के साथ हरित परिवर्तन सहयोग के लिए किया आह्वान, सोरेन गाडे ने कहा- डेनमार्क और चीन के बीच हरित साझेदारी और मजबूत होगी
हम आने वाले वर्षों में हरित बदलाव पर सहयोग करना जारी रखेंगे
डेनमार्क संसद के अध्यक्ष सोरेन गाडे ने कहा है कि डेनमार्क और चीन को हरित प्रौद्योगिकी और टिकाऊ उद्योगों में आपसी सहयोग और मजबूत करना चाहिए
कोपेनहेगन। डेनमार्क संसद के अध्यक्ष सोरेन गाडे ने कहा है कि डेनमार्क और चीन को हरित प्रौद्योगिकी और टिकाऊ उद्योगों में आपसी सहयोग और मजबूत करना चाहिए। डेनमार्क में चीन के दूतावास की ओर से दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगां पर सोमवार को आयोजित समारोह में गाडे ने मीडिया से कहा कि उन्हें विश्वास है कि डेनमार्क और चीन के बीच हरित साझेदारी और मजबूत होगी। खासकर, वैश्विक सतत विकास और हरित बदलाव की आवश्यकता को देखते हुए। उन्होंने कहा कि हम हरित प्रौद्योगिकी में बहुत अधिक सक्रिय हैं और चीन भी इसमें शामिल है। हम आने वाले वर्षों में हरित बदलाव पर सहयोग करना जारी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले 75 वर्षों में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहरा हुआ है। उन्होंने विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुस्सेन की हालिया चीन यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती का प्रतीक बताया। संसद अध्यक्ष ने पवन ऊर्जा, बैटरी तकनीक और नयी ऊर्जा वाहनों में चीन-डेनमार्क के बीच मजबूत सहयोग को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र भविष्य में सहयोग के मुख्य केंद्र बने रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन इन क्षेत्रों में अग्रणी है और आने वाले वर्षों में दोनों देशों का सहयोग और गहराना चाहिए।

Comment List