हाइड्रोजन भरे गुब्बारों में नेपाली डिप्टी पीएम के मोमबत्ती जलाते ही लगी आग : उप प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और मेयर झुलसे, एयरलिफ्ट कर काठमांडू लाए

दोनों नेताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

हाइड्रोजन भरे गुब्बारों में नेपाली डिप्टी पीएम के मोमबत्ती जलाते ही लगी आग : उप प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और मेयर झुलसे, एयरलिफ्ट कर काठमांडू लाए

नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल एक उद्घाटन समारोह के दौरान झुलस गए।

काठमांडू। नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल एक उद्घाटन समारोह के दौरान झुलस गए। उनके साथ पोखरा के मेयर धनराज आचार्य भी झुलसे हैं। ये हादसा कास्की जिले में एक पर्यटन मेले पोखरा विजिट ईयर 2025 के उद्घाटन के दौरान हुआ। मंच पर हाइड्रोजन से भरे गुब्बारे लगाए गए थे। कार्यक्रम में जब डिप्टी पीएम और दूसरे मेहमान मोमबत्ती जला रहे थे, तो गुब्बारों में आग लग गई। आग लगने से डिप्टी पीएम और पोखरा के मेयर झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद दोनों नेताओं को एयरलिफ्ट कर राजधानी काठमांडू लाया गया और अस्पताल में भर्ती किया गया।

पोखरा मेयर के निजी सचिव पुन लामा ने बताया है कि उप प्रधानमंत्री पौडेल के सिर और हाथ में चोटें आईं हैं। मेयर आचार्य के चेहरे पर जलने के निशान हैं। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, आचार्य को पहले फिशटेल अस्पताल ले जाया गया और पौडेल को गंडकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों नेताओं को शुरूआती इलाज के बाद सिम्रिक एयर हेलीकॉप्टर से काठमांडू के कीर्तिपुर बर्न अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।

दोनों नेताओं की तबीयत में सुधार : लामा ने बताया है कि दोनों नेताओं को चोट आई, लेकिन अब दोनों ही पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों में आग एक ऑटोमैटिक स्विच से निकली चिंगारी के कारण लगी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस घटना से पोखरा विजिट ईयर के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा और यह बिना किसी रुकावट के जारी रहा। पोखरा में चल रहे पोखरा विजिट ईयर 2025 का लक्ष्य मौजूदा साल में 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करना है। इस घटना ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इस बात को लेकर सवाल है कि हाइड्रोजन जैसी ज्वलनशील गैस को गुब्बारों में क्यों भरा गया। हालांकि, आयोजकों ने चीजों को संभालते हुए कार्यक्रम को जारी रखा है।

 

Read More सऊदी में अमेरिका और रूस में शुरू हुई यूक्रेन युद्ध विराम के लिए बातचीत

Post Comment

Comment List

Latest News

सहकारिता मंत्री ने किया वार्षिक कार्ययोजना एवं कैलेण्डर का विमोचन, मंत्री ने कहा- अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता के माध्यम से किया जाए लाभान्वित सहकारिता मंत्री ने किया वार्षिक कार्ययोजना एवं कैलेण्डर का विमोचन, मंत्री ने कहा- अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता के माध्यम से किया जाए लाभान्वित
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के दौरान राज्य में सहकारी आन्दोलन को अधिक...
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कहने के लिए बेतुके हैं : कांग्रेस
एमएसपी खरीद के नाम पर किसानों को धोखा दे रही सरकार : डोटासरा
एल आई सी कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
बाघ परियोजना सरिस्का चलाया गया साफ-सफाई अभियान,  वाहनों व यात्रियों द्वारा फैलाया जाता था कचरा
जेल प्रहरी भर्ती : आवेदन वापसी का अंतिम अवसर, 21 फरवरी से 27 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय नागरिकों से अमानवीय व्यवहार पर अमेरिका को आपत्ति जताए मोदी सरकार : गहलोत