जमीन के बंटवारे को लेकर परिजनों में लाठी-भाटा जंग : एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत, दो महिलाओंं समेत चार घायल
शराब के नशे में गाली-गलौज
विकास पुत्र विजय कुमार, सरोज बाला पत्नी विजय कुमार, रजनी पत्नी विकास कुमार, मोनिका पत्नी अजीत कुमार, अजीत पुत्र विजय कुमार घायल हो गए।
बहरोड़। थाना क्षेत्र के गांव हमीदपुर में जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर दो पक्षों में गरुवार रात झगड़ा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गांव हमिंदपुर में गुरुवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिससे जमकर लाठी-भाटा का प्रयोग किया गया। झगड़े में विजय सिंह महाश्य (65) को गंभीर चोट लगी, जिसे अचेत अवस्था में बहरोड़ के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। झगड़े में मृतक के बेटे राजकुमार उर्फ धोला के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता तीन भाई हैं। उसके पिता सबसे छोटे हैं। सबसे बड़े ताऊ महावीर सिंह ने जमीन बेच दी। लेकिन उसका पैसा नहीं दे रहा और ना ही उस हिस्से की जमीन नाम करवा रहा। जिसको लेकर कई बार पैसे मांगे लेकिन नहीं दिए। यह विवाद कई दिनों से चलता आ रहा है।
रात करीब 8 बजे ताऊ महावीर का बेटा बिक्रम शराब के नशे में गाली-गलौज करता हुआ आया। जिसे विजय सिंह महाश्य ने टोका। इसी दौरान उसके बेटे कपिल और निखिल आये। जिन्होंने विजय सिंह पर हमला कर दिया। जिससे विजय सिंह की कनपटी पर गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
झगडे में इनको लगी चोटें: विकास पुत्र विजय कुमार, सरोज बाला पत्नी विजय कुमार, रजनी पत्नी विकास कुमार, मोनिका पत्नी अजीत कुमार, अजीत पुत्र विजय कुमार घायल हो गए।
Comment List