पन्द्रह साल से फरार महिला समेत चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
मुहाना का मृत्यु प्रमाण-पत्र से निस्तारण किया गया
जिनमें एक वारंटी की मृत्यु हो जाने के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर निस्तारण किया है।
जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्तालय के पूर्व जिले महिला थाना इलाके में 15 साल से फरार चल रहे पांच वारंटशुदा अपराधियोें को पुलिस ने गिफ्तार किया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 15 साल से फरार चल रहे पांच स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें एक वारंटी की मृत्यु हो जाने के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर निस्तारण किया है।
स्थायी वारंटी हीरालाल (47) बुचेहेडा का मोहल्ला कोटपूतली हाल आकेडा डूंगर पारस विहार कालोनी विश्वकर्मा हाल अर्जुन ढाबा के पास, कबाडी की दुकान, चंदवाजी बाईपास थाना दौलतपुरा, मोहन लाल (62) हरियाली कालोनी दुर्गापुरा थाना जवाहर सर्किल, किशन लाल (39) बैरवा कालोनी चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने, सांगानेर हाल किराऐदार वाल्मिकी कच्ची बस्ती एलआईसी ऑफिस के पीछे ज्योतिनगर, लाडा देवी (54) बैरवा कालोनी चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने,सांगानेर हाल किराऐदार वाल्मीकि कच्ची बस्ती एलआईसी ऑफिस के पीछे ज्योतिनगर को गिरफ्तार कर निस्तारण किया और मनोहर लाल भारद्वाज अग्रवाल फॉर्म मानसरोवर, जयपुर हाल अमृत नगर खेजड़ों का बास मुहाना का मृत्यु प्रमाण-पत्र से निस्तारण किया गया।
Comment List