बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के...
शेख हसीना को सजा पर भारत की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा कि वह फैसले पर नजर रखे हुए है और बांग्लादेश की जनता के हितों, शांति, लोकतंत्र और स्थिरता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, हम कोर्ट के फैसले पर ध्यान दे रहे हैं और बांग्लादेश के हितों के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबंद्व है। इसके आगे भारत सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, शेख हसीना के खिलाफ सुनाए गए फैसले को नोट कर लिया गया है।
भारत का शांति, लोकतंत्र और स्थिरता पर जोर
फैसले के बारे में, भारत ने कहा कि एक पड़ोसी होने के नाते हम बांग्लादेश की जनता के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्व है। इसके आगे भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि, बांग्लादेश में शांति, लोकतंत्र, समावेशन और स्थिरता बनाए रखना सबसे अहम बात है और इसके लिए भारत हमेशा बांग्लादेश की जनता के साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।

Comment List