बच्चे पैदा करने पर पैसे, शादियों को बढ़ावा, आबादी बढ़ाने की कोशिशों में चीन

प्रोजेक्ट के जरिए दिया जाएगा शादियों को बढ़ावा

बच्चे पैदा करने पर पैसे, शादियों को बढ़ावा, आबादी बढ़ाने की कोशिशों में चीन

सरकार के नए प्रोजेक्ट के देश के 20 से ज्यादा शहरों में लागू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

बीजिंग। चीन के फैमिली प्लानिंग कमीशन ने एक ऐसे प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है जिसके तहत देश में शादियों को बढ़ावा दिया जाएगा और माना जा रहा है कि यहां पर शादियों के नए दौर की शुरूआत होगी। साथ ही बच्चे पैदा करने की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। अथॉरिटीज का नया कदम देश में गिरते जन्म दर को नियंत्रित करना है। फैमिली प्लानिंग कमीशन एक राष्ट्रीय संस्था है जो सरकार की तरफ से घोषित आबादी और प्रजनन के नए उपायों को लागू करती है। ग्लोबल टाइम्स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

20 से ज्यादा शहरों में योजना : चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया है कि सरकार के नए प्रोजेक्ट के देश के 20 से ज्यादा शहरों में लागू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा माता-पिता को बच्चे की जिम्मेदारियों को आपस में बांटने और दुल्हनों की बढ़ती कीमतों को कम करने और साथ ही पुराने नियमों को हटाना इस प्रोजेक्ट का अहम मकसद है।

इस प्रोजेक्ट में हेबई प्रांत के गुआनझोहू और हैनदान शहरों को भी शामिल किया गया है। ये दोनों शहर देश की मेन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर जाने जाते हैं। डेमोग्राफर ही याफू ने इस पर कहा कि समाज को शादी और बच्चे पैदा करने के कॉन्सेप्ट पर युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है।

खत्म की एक बच्चा नीति
यह प्रोजेक्ट ऐसे समय में आया है जब चीन देश के नागरिकों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। चीन की सरकार की तरफ से कई कदम, जैसे टैक्स में छूट, हाउसिंग सब्सिडी और तीसरे बच्चे की मुफ्त शिक्षा, उठाए गए हैं ताकि लोग एक से ज्यादा बच्चे पैदा करें। सन 1980 में चीन ने सख्त एक बच्चा नीति लागू कर दी थी। इस नीति को साल 2015 में खत्म किया गया है। माना जा रहा है कि इस नीति की वजह से ही देश की आबादी में तेजी से गिरावट आई है। चीन की तरफ से अब लोगों को तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Read More अमेरिका में एयरपोर्ट के पास हेलीकॉप्टर पर स्थायी प्रतिबंध, यात्री जेट मिश्रित यातायात को कर रहा है समाप्त 

बच्चे पैदा करने से हिचकती महिलाएं
छह दशकों में पहली बार चीन की आबादी में गिरावट आई है। साथ ही आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है। सरकार के राजनीतिक सलाहकारों की तरफ से मार्च में यह प्रस्ताव दिया गया था कि सिंगल और अविवाहित महिलाओं को एग फ्रीजिंग और आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा दी जानी चाहिए। इससे देश की प्रजनन दर में इजाफा होगा। चीन में कई महिलाएं बच्चे की देखभाल में होने वाले खर्च और अपने करियर के संभावित नुकसान के चलते बच्चे पैदा करने से हिचकती हैं। साथ ही देश में लैंगिक भेदभाव भी काफी ज्यादा है।

Read More मानवीय कार्यकर्ता सीरिया के तटीय इलाकों में हिंसा से उबरने में कर रहे हैं मदद, कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित : संयुक्त राष्ट्र

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब में आप सरकार के 3 साल पूरे : केजरीवाल और भगवंत मान ने दरबार साहिब में टेका माथा, कहा- नशों को खत्म करने के लिए चल रहे युद्ध को मुकाम तक पहुंचाएंगें पंजाब में आप सरकार के 3 साल पूरे : केजरीवाल और भगवंत मान ने दरबार साहिब में टेका माथा, कहा- नशों को खत्म करने के लिए चल रहे युद्ध को मुकाम तक पहुंचाएंगें
लोगों से किए हर एक वादे को बखूबी निभाएंगे। पंजाब में से नशों की बुरी अलामत को खत्म करने के...
सेकंड की चूक नहीं, पंक्चुअलिटी की पटरियों पर दौड़ती जयपुर मेट्रो, 202 फेरे लगाती है 4 ट्रेने
पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रेल को होगा जारी, करीब साढे 10 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
दिल्ली में भाजपा की संगठनात्मक पुनर्गठन प्रक्रिया होगी शुरू : भाजपा सामूहिक नेतृत्व से चलने वाली पार्टी, सचदेवा ने कहा- हर कार्यकर्ता को संगठनात्मक संरचना से जुड़ने का देते हैं अवसर
राजस्थान में पानी का संकट : गर्मी की दस्तक से बढ़ा तापमान, प्यास बुझाने के लिए खर्च करने होंगे 400 करोड़
द डिप्लोमैट : पाकिस्तान में फंसी इंडियन मुसलमान लड़की की दहशत, अजमत को सही सलामत इंडिया वापस लाने की जद्दोजहद
कम परीक्षा परिणाम देने पर प्रिंसिपल और व्याख्याता के खिलाफ की गई कार्रवाई रद्द