सिनेमा पर ट्रंप की टैरिफ स्ट्राइक : विदेशी फिल्मों पर लगाया 100% टैक्स
हॉलीवुड और अमेरिका के कई क्षेत्र तबाह
डॉनल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लोग काफी नाराज हुए हैं इसी के साथ ही जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनाई गई सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने विदेशों में अमेरिकी स्टूडियो और फिल्म निर्माताओं को लुभाने और आकर्षक प्रोत्साहन देने के लिए अन्य देशों की आलोचना की और वाणिज्य विभाग और अपने व्यापार प्रतिनिधि को निर्देश दिया है कि वे विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करें।
लिखा- हमें फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहिए! ट्रंप ने कहा अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म होती जा रही है। ट्रम्प ने घरेलू फिल्म प्रोडक्शन पर लौटने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा फिल्में फिर से अमेरिका में ही बनाई जाएं। डॉनल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लोग काफी नाराज हुए हैं इसी के साथ ही जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। हॉलीवुड और अमेरिका के कई क्षेत्र तबाह होते जा रहे हैं।

Comment List