यूक्रेन के ब्रह्मास्त्र से धुआं-धुआं हुआ रूस का एक और युद्धपोत

सैटेलाइट तस्वीर ने भी की पुष्टि

यूक्रेन के ब्रह्मास्त्र से धुआं-धुआं हुआ रूस का एक और युद्धपोत

यूक्रेन के स्कूल पर मिसाइल हमला 60 लोगों के मरने की आशंका

मॉस्को। रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले 74 दिनों से जारी है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने काला सागर में रूस के एक और युद्धपोत को नष्ट कर दिया है। यूक्रेनी सेना ने इस घटना का एक थर्मल ड्रोन वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक युद्धपोत पर विस्फोट होता दिखाई दे रहा है। यूक्रेन का दावा है कि उसने स्नेक आइलैंड के पास एक नए रूसी लैंडिंग क्राफ्ट को नष्ट कर दिया है। इस युद्धपोत को तुर्की से खरीदे गए बायरकटार टीबी2 ड्रोन से दागी गई मिसाइल से नष्ट किया गया है। एक सशस्त्र बायरकटार ड्रोन ने ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह से 80 मील दक्षिण में स्थित द्वीप पर एक रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया।

सैटेलाइट तस्वीर ने भी की पुष्टि
अमेरिका की पब्लिक अर्थ इमेजिंग कंपनी प्लैनेट लैब्स की शनिवार तड़के ली गई सैटेलाइट इमेज से पता चला कि स्नेक आइलैंड के उत्तरी समुद्र तट के पास सेर्ना-क्लास लैंडिंग जहाज दिखाई दे रहा है। यह यूक्रेनी सेना के जारी किए गए वीडियो से मेल खाता है। जहाज पर आग लगने से मची तबाही साफ नजर आ रही है। हालांकि रूस की तरफ से इस हमले के दावे को लेकर अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

यूक्रेन के स्कूल पर मिसाइल हमला 60 लोगों के मरने की आशंका
कीव। यूक्रेन के लुहान्स्क क्षेत्र में एक स्कूल पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी सामने आई है। एक अधिकारी ने कहा कि एक स्कूल में शनिवार को हवाई हमला हुआ, जहां 90 लोगों ने शरण ली थी। लुहान्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही हेयडे ने टेलीग्राम पर रविवार को कहा कि स्कूल से 30 लोगों को बचाया गया है, जिनमें सात घायल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मलबे में से दो शव भी बरामद हुए हैं। सीएनएन ने हेयडे के हवाले से कहा कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि स्कूल की इमारत के मलबे में दबे सभी 60 लोगों की मौत हो गयी है। सीएनएन के अनुसार रूसी विमान ने बिलोहोरिवका गांव में स्कूल पर बम बरसाया थे, जिससे इमारत में आग लग गयी। आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को करीब चार घंटे का समय लगा।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

 सर्दी में ही गर्मी का अहसास, सर्दी जुकाम ने बिगाड़ा सेहत का मिजाज : हर घर में बुखार, खांसी के मरीज, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की बढ़ी परेशानी सर्दी में ही गर्मी का अहसास, सर्दी जुकाम ने बिगाड़ा सेहत का मिजाज : हर घर में बुखार, खांसी के मरीज, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की बढ़ी परेशानी
राजधानी जयपुर में मौसम अब रंग बदलने लगा है, फरवरी महीने में ही गर्मी का असर शुरू हो गया है...
शहीद दिवस पर क्रांतिकारियों के परिजनों का होगा सम्मान, जीवित सेनानी होंगे आमंत्रित
रेलवे की बदइंतजामी से मची स्टेशन पर भगदड़ : रेलवे की असफलता को उजागर करता है यह हादसा, राहुल बोले -  प्रशासन सुनिश्चित करे कि बदइंतजामी के कारण किसी को अपनी जान ना गंवानी पड़े
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को 20 साल की कैद, 1.75 लाख रुपए का जुर्माना
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजग के मुख्य सहयोगी सहमत : किरेन रिजिजू
आमजन को फांसकर अपहरण व लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल महिला समेत 5 गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिलों समेत वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन किए जब्त