रामविलास पासवान की जयंती पर भावुक हुए चिराग, कहा- लड़ता रहूंगा लड़ाई, बिहार के लोग मेरी ताकत
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की सोमवार को उनके आवास पर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों तथा कुछ समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके पुत्र एवं सांसद चिराग पासवान भावुक भी हो गए। चिराग ने मीडिया से से कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान की सोमवार को उनके आवास पर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों तथा कुछ समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके पुत्र एवं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान भावुक भी हो गए। चिराग पासवान ने मीडिया से से कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग ही मेरी ताकत हैं। हमारे चाचा साथ खड़े होते, लेकिन वो नहीं हैं। मैं अपने पिता की प्रेरणा से आगे बढूंगा और संघर्ष के रास्ते पर ही चलूंगा। एक परिवार ने हमें धोखा दे दिया, लेकिन दूसरा परिवार हमारे साथ है। आज से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जो सिर्फ लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए है ना कि शक्ति प्रदर्शन के लिए।
रामविलास पासवान पर पुस्तक जारी
चिराग पासवान ने दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती समारोह के अवसर पर राम विलास पासवान संकल्प, साहस और संघर्ष शीर्षक से जारी पुस्तक का लोकार्पण किया। इस पुस्तक में उनके राजनीतिक संघर्ष तथा कई अन्य घटनाओं का ब्यौरा दिया गया है। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य और कुछ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comment List