साइबर पुलिस ने जामताड़ा से शातिर ठग को किया गिरफ्तार, लैपटॉप, 3 मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद
कमिश्नरेट के साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के जामताड़ा के शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मुस्तकीम अंसारी है और झारखंड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, एक दर्जन मोबाइल सिम, तीन मोबाइल समेत अन्य साइबर ठगी के उपकरण बरामद किए हैं।
जयपुर। राजधानी जयपुर शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिदिन करोड़ों रुपए की ठगी की वारदातें सामने आ रही है। साइबर ठग चंद मिनटों में लोगों के खातों को साफ कर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में कमिश्नरेट के साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के जामताड़ा के शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मुस्तकीम अंसारी है और झारखंड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, एक दर्जन मोबाइल सिम, 3 मोबाइल समेत अन्य साइबर ठगी के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों ने एनीडेस्क और क्विक सपोर्ट एप्स नाम के एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर परिवादी के खाते से करीब 1 लाख रुपए की ठगी कर ली थी।
जयपुर के रहने वाले परिवादी महावीर मीणा ने ठगी को लेकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। परिवादी ने गूगल से एसबीआई के कस्टमर केयर अधिकारी के नंबर लिए। उक्त नंबरों पर परिवादी ने कॉल किया। कॉल के दौरान कस्टमर केयर ने परिवादी को एनीडेस्क सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाया। जैसे ही परिवादी ने एनीडेक्स एप्लीकेशन डाउनलोड की ठीक उसके चंद मिनटों में ही परिवादी के अकाउंट से 1 लाख रुपए निकल गए। मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने करीब दर्जनों वारदातों को करना कबूला है।
Comment List